HindiKiDuniyacom

डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन पर निबंध (Sarvepalli Radhakrishnan Essay in Hindi)

डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक महान व्यक्ति और प्रसिद्ध शिक्षक थे। इनकी विद्वता के कारण ये स्वतंत्र भारत के पहले उपराष्ट्रपति चुने गये थे। वो एक व्यापक दृष्टीकोण वाले नियमों और सिद्धान्तों को मानने वाले व्यक्ति थे जिन्होंने भारत के प्रमुख कार्यकारी की भूमिका का निर्वहन किया। वो देश की एक महान शख़्सियत थे, जिसका जन्मदिवस भारत में शिक्षक दिवस के रुप में मनाया जाता है। वो एक सम्मानित व्यक्ति थे जिन्हें हम शिक्षक दिवस मनाने के द्वारा आज भी याद रखते हैं।

डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन पर छोटे तथा बड़े निबंध (Short and Long Essay on Sarvepalli Radhakrishnan, Sarvepalli Radhakrishnan par Nibandh Hindi mein)

यहाँ बहुत ही आसान भाषा में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन पर हिंदी में निबंध पायें:

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन – निबंध 1 (250 शब्द)

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म भारत के तमिलनाडु राज्य के तिरुतनि में 5 सितंबर 1888 को हुआ था। इन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा तमिलनाडु के क्रिश्चन मिशनरी संस्थान से पूरी की और अपनी बी.ए. और एम.ए. की डिग्री मद्रास क्रिश्चन कॉलेज से प्राप्त की। इनको मद्रास प्रेसिडेंसी कॉलेज में सहायक लेक्चरार के रुप में और मैसूर यूनिवर्सिटी में दर्शनशास्त्र के प्रोफेसर के रुप में नौकरी मिली। 30 वर्ष की उम्र में, इन्हें सर आशुतोष मुखर्जी (कलकत्ता विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर) के द्वारा मानसिक और नैतिक विज्ञान के किंग जार्ज वी चेयर से सम्मानित किया गया।

डॉ. राधकृष्णन आंध्र यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर बने और बाद में तीन वर्ष के लिये पूर्वी धर्म और नीतिशास्त्र में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर भी रहे। ये 1939 से 1948 तक बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर भी रहे। डॉ. राधाकृष्णन एक अच्छे लेखक भी थे जिन्होंने भारतीय परंपरा, धर्म और दर्शन पर कई लेख और किताबें लिखी है।

वो 1952 से 1962 तक भारत के उप राष्ट्रपति थे और 1962 से 1967 तक भारत के राष्ट्रपति रहे तथा सी.राजगोपालचारी और सी.वी.रमन के साथ भारत रत्न से सम्मानित किये गये। वो एक महान शिक्षाविद् और मानवतावादी थे इसी वजह से शिक्षकों के प्रति प्यार और सम्मान प्रदर्शित करने के लिये पूरे देश भर में विद्यार्थियों के द्वारा हर वर्ष शिक्षक दिवस के रुप में उनके जन्म दिवस को मनाया जाता है।

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस शिक्षक दिवस के रुप में मनाया जाता है – निबंध 2 (300 शब्द)

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक प्रसिद्ध शिक्षक और लेखक थे। वर्ष 1888 में 5 सितंबर को एक गरीब ब्राह्मण परिवार में भारत के तिरुतनि में इनका जन्म हुआ था। इनके पिता का नाम सर्वपल्ली वीरास्वामी था जो कम मानदेय पर जमींदारी का कार्य करते थे। इनकी माँ का नाम सीतांमा था। खराब आर्थिक स्थिति के कारण इन्होंने अपनी शिक्षा छात्रवृत्ति के आधार पर पूरी की।

इन्होंने सफलतापूर्वक अपनी स्कूली शिक्षा तिरुतनि और लूथेरन मिशनरी स्कूल, तिरुपति से पूरी की। डॉ. राधाकृष्णन ने अपनी बी.ए. और एम.ए. की डिग्री दर्शनशास्त्र में प्राप्त की। 16 वर्ष की आयु में इन्होंने सिवाकामू से विवाह किया। 1909 में मद्रास प्रेसिडेंसी कॉलेज में ये सहायक लेक्चरार बन गये। इन्हें उपनिषद, ब्रह्मसूत्र, भगवत-गीता, शंकर, माधव, रामानुजन की व्याख्या और बुद्धिष्ठ और जैन दर्शन की अच्छी जानकारी थी।

अपने बाद के जीवन में, डॉ. साहब ने प्लेटो, कांट, ब्रैडले, प्लॉटिनस, बर्गसन, मार्कसिज़्म और अस्तित्ववाद की दार्शनिक व्याख्या को पढ़ा। राधाकृष्णन के आशीर्वाद को पाने के लिये अध्ययन के लिये कैंब्रिज़ को छोड़ने के दौरान 1914 में श्रीनिवासन रामानुजन नामक प्रतिभाशाली गणितज्ञ से वो मिले। 1918 में मैसूर यूनिवर्सिटी में डॉ. राधाकृष्णन दर्शनशास्त्र के प्रोफेसर बने। वो एक प्रसिद्ध लेखक भी थे और द फिलॉसोफी ऑफ रबीन्द्रनाथ टैगोर द क्वेस्ट, द राइन ऑफ रिलीजन इन कॉनटेम्पोरेरी फिलॉसोफी, द इंटरनेशनल जर्नल ऑफ एथिक्स, जर्नल ऑफ फिलोसोफी आदि नामक ख़्यातिप्राप्त जर्नल के लिये कई सारे आर्टिकल लिखे।

उनके प्रसिद्ध लेखन ने आशुतोष मुखर्जी के दृष्टिकोण पर ध्यान आकृष्ट किया (कलकत्ता विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर) और 1921 में कलकत्ता यूनिवर्सिटी में दर्शनशास्त्र के जार्ज वी प्रोफेसर के लिये नामित किये गये। उन्होंने दर्शनशास्त्र की लाइब्रेरी के लिये प्रोफेसर जे.एच.मूरहेड के द्वारा निवेदन किये जाने पर भारतीय दर्शनशास्त्र नामक दूसरी किताब लिखी जो 1923 में प्रकाशित हुयी। डॉ. राधाकृष्णन के महान कार्यों को श्रद्धांजलि देने के लिये सम्मान प्रदर्शित करने के लिये हर वर्ष इनके जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रुप में मनाया जाता है। 17 अप्रैल 1975 को इस महापुरुष का निधन हो गया।

Sarvepalli Radhakrishnan Essay

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन: भारत के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति – निबंध 3 (400 शब्द)

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक महान व्यक्ति थे जो दो कार्यकाल तक भारत के पहले उपराष्ट्रपति और उसके बाद देश के दूसरे राष्ट्रपति बने। वो एक अच्छे शिक्षक, दर्शनशास्त्री और लेखक भी थे। विद्यार्थियों के द्वारा शिक्षक दिवस के रुप में 5 सितंबर को भारत में हर वर्ष उनके जन्मदिन को मनाया जाता है। इनका जन्म एक बेहद गरीब ब्राह्मण परिवार में 5 सितंबर 1888 को मद्रास के तिरुतनि में हुआ था। घर की माली हालत के चलते इन्होंने अपनी शिक्षा छात्रवृत्ति की सहायता से पूरी की। डॉ. राधाकृष्णन ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गोवडिह स्कूल, तिरुवेल्लूर, लूथरेन मिशनरी स्कूल, तिरुपति, वूरहिज़ कॉलेज, वेल्लोर और उसके बाद मद्रास क्रिश्चन कॉलेज से प्राप्त की। उन्हें दर्शनशास्त्र में बहुत रुचि थी इसलिये इन्होंने अपनी बी.ए. और एम.ए. की डिग्री दर्शनशास्त्र में ली।

मद्रास प्रेसिडेंसी कॉलेज में, एम.ए की डिग्री पूरी करने के बाद 1909 में सहायक लेक्चरर के रुप में इनको रखा गया। हिन्दू दर्शनशास्त्र के क्लासिक्स की विशेषज्ञता इनके पास थी जैसे उपनिषद, भागवत गीता, शंकर, माधव, रामुनुजा आदि। पश्चिमी विचारकों के दर्शनशास्त्रों के साथ ही साथ बुद्धिष्ठ और जैन दर्शनशास्त्र के भी ये अच्छे जानकार थे। 1918 में मैसूर यूनिवर्सिटी में ये दर्शनशास्त्र के प्रोफेसर बने और जल्द ही 1921 में कलकत्ता यूनिवर्सिटी में दर्शनशास्त्र के प्रोफेसर के लिये नामित हुए। हिन्दू दर्शनशास्त्र पर लेक्चर देने के लिये बाद में इन्हें ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से बुलावा आया। डॉ. राधकृष्णन ने अपने कड़े प्रयासों के द्वारा, दुनिया के मानचित्रों पर भारतीय दर्शनशास्त्र को रखने में सक्षम हुए।

बाद में 1931 में, 1939 में ये आंध्र विश्वविद्यालय और बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर के रुप में चुने गये। इनको 1946 में यूनेस्को 1949 में सोवियत यूनियन के एंबेस्डर के रुप में भी नियुक्त किया गया। डॉ. राधाकृष्णन 1952 में भारत के पहले उपराष्ट्रपति बने और 1954 में भारत रत्न से सम्मानित किये गये। भारत के उपराष्ट्रपति के रुप में दो कार्यकाल तक देश की सेवा करने के बाद 1962 में भारत के राष्ट्रपति के पद को सुशोभित किया और 1967 में सेवानिवृत्त हुए। वर्षों तक देश को अपनी महान सेवा देने के बाद 17 अप्रैल 1975 को इनका देहांत हो गया।

डॉ. राधकृष्णन ने 1975 में टेम्प्लेटन पुरस्कार (लेकिन इन्होंने इसको ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी को दान कर दिया), 1961 में जर्मन बुक ट्रेड का शांति पुरस्कार आदि भी जीता। इनको श्रद्धांजलि देने के लिये 1989 में यूनिवर्सिटी ने राधाकृष्णन छात्रवृत्ति की शुरुआत की जिसे बाद में राधाकृष्णन चिवनिंग स्कॉलरशिप्स का नाम दिया गया।

संबंधित पोस्ट

मेरी रुचि

मेरी रुचि पर निबंध (My Hobby Essay in Hindi)

धन

धन पर निबंध (Money Essay in Hindi)

समाचार पत्र

समाचार पत्र पर निबंध (Newspaper Essay in Hindi)

मेरा स्कूल

मेरा स्कूल पर निबंध (My School Essay in Hindi)

शिक्षा का महत्व

शिक्षा का महत्व पर निबंध (Importance of Education Essay in Hindi)

बाघ

बाघ पर निबंध (Tiger Essay in Hindi)

  • गर्भधारण की योजना व तैयारी
  • गर्भधारण का प्रयास
  • प्रजनन क्षमता (फर्टिलिटी)
  • बंध्यता (इनफर्टिलिटी)
  • गर्भावस्था सप्ताह दर सप्ताह
  • प्रसवपूर्व देखभाल
  • संकेत व लक्षण
  • जटिलताएं (कॉम्प्लीकेशन्स)
  • प्रसवोत्तर देखभाल
  • महीने दर महीने विकास
  • शिशु की देखभाल
  • बचाव व सुरक्षा
  • शिशु की नींद
  • शिशु के नाम
  • आहार व पोषण
  • खेल व गतिविधियां
  • व्यवहार व अनुशासन
  • बच्चों की कहानियां
  • बेबी क्लोथ्स
  • किड्स क्लोथ्स
  • टॉयज़, बुक्स एंड स्कूल
  • फीडिंग एंड नर्सिंग
  • बाथ एंड स्किन
  • हेल्थ एंड सेफ़्टी
  • मॉम्स एंड मेटर्निटी
  • बेबी गियर एंड नर्सरी
  • बर्थडे एंड गिफ्ट्स

FirstCry Parenting

  • बड़े बच्चे (5-8 वर्ष)

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन पर निबंध (Dr. Sarvepalli Radhakrishnan Essay in Hindi)

Dr. Sarvepalli Radhakrishnan Essay in Hindi

In this Article

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन पर 10 लाइन (10 Lines on Dr. Sarvepalli Radhakrishnan)

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन पर छोटा निबंध 200-300 शब्दों में (short essay on dr. sarvepalli radhakrishnan in hindi 200-300 words), डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन पर निबंध 400-500 शब्दों में (essay on dr. sarvepalli radhakrishnan in hindi 400-500 words), डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के बारे में रोचक तथ्य (interesting facts about dr. sarvepalli radhakrishnan in hindi), डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (faqs), डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के निबंध से बच्चों को क्या सीख मिलती है (what will your child learn from the essay).

आज के लेख का विषय डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के बारे में हैं जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कार्य किए। उन्होंने अपने जीवन में शिक्षा के क्षेत्र में कई सम्मान प्राप्त किए जो एक सामान्य मनुष्य के लिए संभव नहीं हो सकता है। उनके जीवनी से बच्चों को काफी प्रेरणा मिलती हैं। उनमें से एक प्रेरणा यह है कि चाहे परिस्थितियां कैसी भी हो अगर आपको कुछ बनने की चाह हो तो आप कुछ भी बन सकते हैं। आज के लेख में हम इन्हीं के बारे में निबंध लिखना सिखायेंगें। आज के लेख में हम कक्षा 1, 2 और 3 के बच्चों के लिए डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के बारे में सरल शब्दों में निबंध लिखना बतायेंगें। यदि आप इसके बारे में जानना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

अगर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के बारे में सरल शब्दों में बिल्कुल सटीक जानकारी चाहिए तो आगे हमने 10 लाइन में इसकी जानकारी दी है इसे पढ़ें।

  • डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन बहुत बड़े विद्वान और एक बेहतरीन शिक्षक थे।
  • इनका जन्म भारत के तमिलनाडु राज्य में स्थित तिरुतनि में 5 सितम्बर 1888 को हुआ था।
  • इनका जन्म एक गरीब ब्राह्मण परिवार में हुआ था लेकिन इनके पिता काफी ज्ञानी थे।
  • इन्होंने अपनी शुरूआती शिक्षा अपने गांव के ही मिसनरी स्कूल में की।
  • बी.ए. और एम.ए. की पढ़ाई उन्होंने मद्रास के क्रिस्चियन कॉलेज से की।
  • इसके बाद उन्होंने मद्रास प्रेसीडेंसी कॉलेज में एक सहायक लेक्चरर के रूप में काम करना शुरू किया।
  • ये पढ़ाई में इतने अच्छे थे कि 30 वर्ष की आयु में कलकत्ता के वाईस चांसलर ने इन्हें सम्मानित किया था।
  • डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन हमारे देश के प्रथम उपराष्ट्रपति बने।
  • इन्हीं के याद में हम 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस मनाते हैं क्योंकि इनका शिक्षा के क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान था।
  • इनकी मृत्यु की दुखद घटना 17 अप्रैल 1975 को हुई थी।

अभी टीचर्स डे पास है ऐसे में हर स्कूल में टीचर्स डे या फिर शिक्षक दिवस के बारे में जरूर लिखने को मिलता है। यदि आपका बच्चा काफी छोटा है और उसे स्कूल में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन पर निबंध लिखने को मिला है तो हमने बिलकुल सरल शब्दों में इस विषय के बारे में आगे का लेख प्रस्तुत किया है, इसे पढ़ें:

हर व्यक्ति अपने में ही बहुत खास होता है। डॉ. सर्वपल्ली राधा कृष्णन एक बहुत ही अच्छे शिक्षक, मानवतावादी और दार्शनिक थे। वे एक बहुत बड़े विद्वान थे और दिल के भी काफी अच्छे थे। इनका नजरिया दूसरों से अलग था और काफी विनम्र थे। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर 1888 को तमिलनाडु के तिरूतनि में एक गरीब ब्राह्मण परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम सर्वपल्ली वीरास्वामी था जो गरीब होने के बावजूद अपने उसूलों पर चलना पसंद करते थे। उनकी मां का नाम सीतम्मा था। उनके पिता की इच्छा थी कि उनका बेटा पंडित बने। लेकिन पढ़ाई में होनहार होने के कारण छात्रवृत्ति पाकर अपनी पढ़ाई पूरी की। अपनी प्राथमिक शिक्षा अपने गांव से की और बाद में वेल्लोर गए। बी.ए. और एम.ए. की पढ़ाई उन्होंने मद्रास में पूरी की। उसके बाद उन्होंने सहायक शिक्षक के रूप में काम करना शुरू किया है। तत्पश्चात उन्हें दर्शनशास्त्र के प्रोफेसर के रूप में मैसूर यूनिवर्सिटी में नौकरी करने का मौका मिला। इन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में भी अपना अध्यापन कार्य किया। उसके बाद ये 1939-1948 तक बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी वाइस चांसलर भी बनें। ये इतने अच्छे अध्यापक थे कि सब उन्हें बड़ा प्यार करते थे। उसके बाद वो आजाद भारत के पहले उपराष्ट्रपति बनकर देश की सेवा की। आज इनकी जन्म दिवस को हम शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हैं ताकि हम उन्हें अपना आभार व्यक्त कर सके।

निबंध के कई सारे विषय हो सकते हैं। स्कूलों में वीर, विद्वान, पर्व आदि के बारे में निबंध लिखने पर दिया जाता है। यदि आपको डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के बारे में लगभग 500 शब्दों में एक प्रभावशाली निबंध लिखने को मिला है तो इसके लिए परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। आगे इनके बारे में हमने आपके चाह के अनुसार निबंध लिखा है, इसे पढ़कर मदद जरूर लें:

शिक्षक दिवस जो बच्चों के द्वारा अपने शिक्षक को आभार व्यक्त करने का मौका होता है वो किसके उपलक्ष्य में मनाया जाता है क्या आपको पता है? इस दिन हमारे महान लेखक और दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था। वो एक बहुत ही अच्छे अध्यापक थे। जिनसे बच्चे बहुत प्रभावित होते थे। उन्हें लिखना बहुत पसंद था। उन्होंने कई ऐसी पुस्तकें लिखीं जो मानव जीवन के लिए प्रेरणा स्त्रोत है।

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जीवन परिचय (Life Introduction of Dr. Sarvepalli Radhakrishnan)

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ब्राह्मण परिवार से थे। इनका जन्म 5 सितंबर 1888 को तमिलनाडु के एक गांव में हुआ था। उनके पिता का नाम सर्वपल्ली वीरास्वामी था जो काफी गरीब थे। उनकी माता का नाम सीतम्मा था। वो एक गृहिणी थी। उनके पिता की इच्छा थी सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक विद्वान पंडित बने लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। उनका विवाह बहुत छोटे में ही हो गया था। इनकी पत्नी का नाम शिवकामु था और इनकी पांच बेटियां और एक बेटा था।

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की शिक्षा (Education of Dr. Sarvepalli Radhakrishnan)

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन पढ़ाई में काफी होशियार थे। जिसके कारण उनकी पूरी पढ़ाई छात्रवृति के माध्यम से हुई। शुरुआत की पढ़ाई अपने गांव से की और उसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए वेल्लोर गए। 17 साल की छोटी उम्र में ही शिक्षा के लिए मद्रास चले गयें। 1906 में इन्होने दर्शनशास्त्र में एम.ए. किया। उसके बाद मद्रास के ही एक कॉलेज में सहायक प्रोफेसर के रूप में काम शुरू किया। 1931 में इनके अध्यापन कार्य को देखते हुए नाईट की उपाधि दी गई।

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का राजनीतिक जीवन (Political Life of Dr. Sarvepalli  Radhakrishnan)

1946 में इन्हें संविधान सभा में स्थान मिला। यहीं से इनके राजनितिक जीवन का प्रारम्भ हुआ। इसके बाद इनके राजनितिक जीवन में बदलाव आते गए। उन्होंने यूनेस्को और मास्को में भारत के एजेंट के रूप में कार्य किया। इनकी सूझबूझ और शिक्षा को देखकर इन्हें 1952 में भारत का प्रथम उपराष्ट्रपति बनाया गया। पद पर रहते हुई उन्होंने कई सराहनीय कार्य किए। वे अपने वेतन में से 2500 रु रखकर बाकि के रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा करा देते थे जो एक सच्चा महापुरुष ही कर सकता है। 1962 में ये भारत के दूसरे राष्ट्रपति बनें और अपने कार्यों के लिए भारत का सबसे बड़ा सम्मान भारत रत्न से पुरस्कृत किया गया।

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के उपलब्धियां (Achievements of Dr. Sarvepalli Radhakrishnan)

अपने पूरे कार्यकाल में उन्होंने कई सारे उपलब्धियां प्राप्त किए। जैसे की कलकत्ता विश्वविद्यालय का कुलपति बनना। उसके बाद कई सालों तक उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में भी शिक्षण कार्य किया। इसके बाद वो भारत के नामी विश्वविद्यालयों में से एक बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी में कुलपति बने। आजादी के पहले इन्हें केवल सर्वपल्ली राधाकृष्णन के नाम से जाना जाता था। लेकिन आजादी के बाद इनके नाम में डॉ. जुड़ गया और ये डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन से पुकारा जाने लगा। इन्हीं के जन्मदिन को आज हम शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हैं जो बच्चों के लिए बहुत खुशी का दिन होता है।

हर किसी के बारे में कुछ रोचक बातें होती हैं। यदि आप डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के बारे में रोचक बातों के बारे में जानना चाहते हैं तो इसके लिए आगे जरूर पढ़ें।

  • डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारत के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति बनें।
  • वे अपनी वेतन में से 2500 रुपए रखकर बाकी सारे रुपए प्रधानमंत्री राहतकोष में जमा करा देते थे।
  • डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन पहले ऐसे व्यक्ति थे जो हेलीकॉप्टर से व्हाइट हाउस, यूनाइटेड स्टेट्स गए थे।
  • डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन पढ़ाई को लेकर गंभीर रहते थे लेकिन इनका हास्यवृत्ति काफी अच्छा था।
  • डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन बच्चों को इतना अच्छा पढ़ाते थे कि इन्हें ब्रिटिश सम्राट के द्वारा ‘नाइटहुड’ की उपाधि दी गई थी।

इनके बारे में कुछ सवाल हैं जिसका जवाब सभी को पता होना चाहिए ताकि अगर कोई पूछे तो हम उनका जवाब दे सकें। ऐसे ही कुछ सवाल और उसके जवाब आगे दिए गए हैं, इसे जरूर पढ़ें।

1. भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति कौन थे?

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन।

2. डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म कब हुआ था?

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का जन्म 5 सितंबर 1888 को हुआ था।

3. टीचर्स डे क्यों मनाया जाता है?

टीचर्स डे डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जयंती के तौर पर मनाया जाता है।

4. डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को भारत रत्न से कब नवाजा गया?

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को भारत रत्न से साल 1954 में नवाजा गया।

5. डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी का वाइस चांसलर (कुलपति) कब बनाया गया?

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी का वाइस चांसलर (कुलपति) 1939 में बनाया गया।

इस निबंध से बच्चें यह सीख सकते हैं कि निर्धन परिवार से होने के बावजूद भी अगर मेहनत और लगन सच्ची हो तो इंसान कोई भी मुकाम हासिल कर सकता है। उनके पिता निर्धन थे बावजूद इसके उन्होंने छात्रवृति से अपनी पढ़ाई की और एक बहुत बड़े विद्वान और दार्शनिक बनें। वो भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति और द्वितीय प्रधानमंत्री बनें। लेकिन इस बात का उन्हें कभी घमंड नहीं हुआ। बच्चे इस लेख से यह भी सीख सकते हैं चाहे वो कितने ही ऊपर क्यों न पहुंच जाएं अपनी जड़ों को नहीं भूलना चाहिए। हमेशा विनम्र भाव रखना चाहिए न कि उस पर अहंकार करना चाहिए।

बच्चों के लिए टीचर्स डे पर बेस्ट कोट्स और मैसेजेस बच्चों के लिए टीचर्स डे पर स्पीच के बेस्ट आइडियाज और टिप्स

RELATED ARTICLES MORE FROM AUTHOR

मातृ दिवस पर भाषण (mother’s day speech in hindi), रबीन्द्रनाथ टैगोर पर निबंध (rabindranath tagore essay in hindi), मदर्स डे पर 125 बेस्ट और लेटेस्ट कोट्स व मैसेजेस, मातृ दिवस पर 30 सबसे नई कविताएं, 30 सबसे अलग माँ के लिए गिफ्ट आइडियाज, गर्मी के मौसम पर निबंध (essay on summer season in hindi), popular posts, जादुई हथौड़े की कहानी | magical hammer story in hindi, श्री कृष्ण और अरिष्टासुर वध की कहानी l the story of shri krishna and arishtasura vadh in hindi, शेर और भालू की कहानी | lion and bear story in hindi, भूखा राजा और गरीब किसान की कहानी | the hungry king and poor farmer story in hindi, श्री कृष्ण और अरिष्टासुर वध की कहानी l the story of..., शेर और भालू की कहानी | lion and bear story in..., भूखा राजा और गरीब किसान की कहानी | the hungry king....

FirstCry Parenting

  • Cookie & Privacy Policy
  • Terms of Use
  • हमारे बारे में

Guide to Exam

100, 200, 250, 300, 400 & 500 Words Essay on Dr. Sarvepalli Radhakrishnan in Hindi & English

Photo of author

Table of Contents

Dr. Sarvepalli Radhakrishnan Essay in English 100 words

Dr. Sarvepalli Radhakrishnan, an eminent philosopher, scholar, and teacher, was born on September 5, 1888. He was a significant figure in the field of education and served as the second president of India. Dr. Radhakrishnan played a pivotal role in shaping the educational system of India and advocated for the importance of education in the development of a nation. His philosophy was deeply rooted in Indian spirituality, and he believed in the integration of Eastern and Western philosophies. Driven by his love of knowledge and wisdom, he wrote numerous books and delivered insightful lectures on various subjects. Dr. Sarvepalli Radhakrishnan’s contributions to education and philosophy continue to inspire generations.

Dr. Sarvepalli Radhakrishnan Essay in English 200 words

Dr. Sarvepalli Radhakrishnan was a distinguished Indian philosopher, statesman, and the second President of India. He was born on September 5, 1888, in Thiruttani, Tamil Nadu. Dr. Radhakrishnan played a pivotal role in shaping the educational system of India and promoting peace and mutual understanding among different cultures.

As a philosopher, Dr. Radhakrishnan made valuable contributions to reconciling Eastern and Western philosophies. His works, such as “Indian Philosophy” and “The Hindu View of Life,” are considered seminal in the field. Dr. Radhakrishnan’s teachings emphasize the importance of spiritual and moral values in one’s life, promoting the idea of universal brotherhood and harmony.

Prior to his presidency, Dr. Radhakrishnan was a renowned professor of philosophy. He held numerous esteemed positions, including Vice-Chancellor of Banaras Hindu University and the Spalding Professor of Eastern Religions and Ethics at the University of Oxford. His dedication and passion for education were evident in his efforts to promote intellectual and cultural exchange.

Dr. Sarvepalli Radhakrishnan’s contributions to India are immeasurable. He was an advocate for education as a means of social upliftment and a firm believer in the power of knowledge. His work continues to inspire generations, and his birth anniversary is celebrated as Teacher’s Day in honor of his lifelong commitment to education.

In conclusion, Dr. Sarvepalli Radhakrishnan’s life and legacy serve as an inspiration to all. His intellectual prowess, philosophical insights, and unwavering belief in education have left an indelible mark on Indian society. Dr. Radhakrishnan’s teachings continue to guide us towards a more enlightened and harmonious world.

Dr. Sarvepalli Radhakrishnan Essay in English 250 words

Dr. Sarvepalli Radhakrishnan was a renowned Indian philosopher, scholar, and statesman. Born on September 5, 1888, he became the first Vice President and second President of independent India. Known for his impeccable knowledge and philosophy, he was a prominent figure in shaping modern Indian thought. Radhakrishnan’s influential works on comparative religion and philosophy garnered him international recognition.

As an academician, Dr. Radhakrishnan played a crucial role in promoting the study of Indian philosophy and culture. His commitment to education led him to become an influential professor at various universities, including the University of Oxford. His lectures and writings on the Vedanta philosophy appealed to both Eastern and Western audiences, making him an esteemed authority on Indian spirituality.

Dr. Sarvepalli Radhakrishnan’s contributions to the Indian political landscape cannot be overlooked. Serving as President of India from 1962 to 1967, he embodied integrity, wisdom, and humility. During his tenure, he emphasized the importance of education, urging the nation to focus on nurturing intellectual growth.

Furthermore, Dr. Radhakrishnan’s ardent belief in promoting peace and understanding between different cultures and religions earned him global admiration. He advocated for mutual respect and dialogue among nations, highlighting the significance of cultural diversity in building harmonious societies.

In conclusion, Dr. Sarvepalli Radhakrishnan’s significant achievements and contributions in the fields of philosophy, education, and politics make him an inspirational figure. Through his profound wisdom and extraordinary charisma, he continues to inspire and shape the minds of countless individuals. His legacy serves as a reminder of the importance of intellectual pursuit, respect for diversity, and the pursuit of peace.

Dr. Sarvepalli Radhakrishnan Essay in English 300 words

Dr. Sarvepalli Radhakrishnan was a renowned Indian philosopher, statesman, and academic who served as the first Vice President of India and the second President of India. He was born on September 5, 1888, in a small village in Tamil Nadu. Dr. Radhakrishnan was known for his vast knowledge of philosophy and education, and he made significant contributions to these fields.

He began his career as a professor of philosophy and went on to become one of the most respected scholars in India. His teachings and writings on Indian philosophy played a crucial role in promoting Indian culture and heritage. Dr. Radhakrishnan’s belief in the importance of education led him to establish various institutions that focused on providing quality education for all.

As President of India, Dr. Sarvepalli Radhakrishnan was known for his humility and wisdom. He strongly believed in the power of dialogue and understanding to resolve conflicts. He worked towards fostering friendly relations with other nations and was highly respected on the international stage.

Dr. Sarvepalli Radhakrishnan’s contributions to Indian society and his immense knowledge continue to inspire generations of students and scholars. His legacy lives on, reminding us of the importance of education, philosophy, and the values he cherished. He is truly one of the greatest intellectuals that India has ever produced.

In conclusion, Dr. Sarvepalli Radhakrishnan was a visionary leader, an eminent philosopher, and a dedicated educator. His teachings and writings have left an indelible mark on Indian society and continue to be a source of inspiration for all. He will always be remembered as a great scholar and a true ambassador of Indian wisdom and culture.

Dr. Sarvepalli Radhakrishnan Essay in English 400 words

Dr. Sarvepalli Radhakrishnan was a renowned Indian philosopher, scholar, and the second President of India. Born on September 5, 1888, he played a significant role in shaping the educational and intellectual landscape of the country. His contributions to the fields of philosophy and education are widely acknowledged, making him an influential figure in Indian history.

Radhakrishnan was known for his deep understanding of Indian philosophy and his ability to bridge the gap between Eastern and Western philosophical thoughts. He firmly believed that knowledge should not be confined to one particular tradition but must embrace the best of all cultures. His remarkable work in comparative religion and philosophy earned him recognition both in India and abroad.

A great advocate of education, Radhakrishnan served as the Vice Chancellor of Andhra University and later as the Vice Chancellor of Banaras Hindu University. His educational reforms laid the foundation for a more inclusive and comprehensive system of education in India. Under his leadership, Indian universities witnessed significant transformations, with an emphasis on subjects like philosophy, literature, and the social sciences.

Dr. Radhakrishnan’s love for teaching and his dedication to his students were evident in his approach as an educator. He firmly believed that teachers played a crucial role in shaping the future of the nation and that they must strive for excellence. In honor of his birthday, which falls on September 5th, Teachers’ Day is celebrated in India to acknowledge and express gratitude for the invaluable contributions of teachers to society.

Apart from his academic achievements, Dr. Sarvepalli Radhakrishnan served as the first Vice President of India from 1952 to 1962 and subsequently as President of India from 1962 to 1967. During his presidency, he made significant contributions to the field of foreign policy, particularly in strengthening India’s relationship with other nations.

Dr. Radhakrishnan’s intellectual and philosophical insights continue to inspire generations of students and scholars. His ideas about ethics, education, and the importance of an inclusive approach to knowledge remain relevant even today. His life and work are a testament to the power of education and the significance of fostering a deep understanding of different cultures and philosophies.

In conclusion, Dr. Sarvepalli Radhakrishnan was a visionary intellectual and a great philosopher who left an indelible mark on Indian history. His emphasis on knowledge, education, and a global understanding of diverse traditions continues to shape the minds of individuals worldwide. He will always be remembered as a passionate educator and a distinguished statesman who dedicated his life to the pursuit of wisdom and to the betterment of society.

Human Rights Violation Definition in Life Orientation Notes for Grades 12, 11, 10, 9, 8, 7, 6 & 5

5, 10, 15 & 20 Lines on Dr. Sarvepalli Radhakrishnan

Leave a Comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

दा इंडियन वायर

डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन पर निबंध

dr sarvepalli radhakrishnan essay 200 words in hindi

By विकास सिंह

essay on sarvepalli radhakrishnan in hindi

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक महान व्यक्ति और प्रसिद्ध शिक्षक थे। उन्ही की जयंती पर हर साल शिक्षक दिवस मनाया जाता है।

डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन पर निबंध, essay on sarvepalli radhakrishnan in hindi (100 शब्द)

डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक प्रसिद्ध शिक्षक थे। उनका जन्म 1888 में 5 सितंबर को भारत के मद्रास के तिरुतनी में गरीब ब्राह्मण परिवार में हुआ था। बाद में अपने जीवन में वह देश के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति बने। वे एक अच्छे दार्शनिक, व्यक्ति, आदर्शवादी, शिक्षक और प्रसिद्ध लेखक थे।

वह दृष्टि, मिशन और सिद्धांतों के व्यक्ति थे जिन्होंने भारत के एक कार्यकारी प्रमुख की भूमिका निभाई। वह देश के एक महान व्यक्तित्व थे, जिनके जन्मदिन को भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। वह सम्मान के व्यक्ति थे जिन्हें हम आज भी शिक्षक दिवस मनाकर याद करते हैं।

सर्वपल्ली राधाकृष्णन पर निबंध, 150 शब्द :

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर को 1888 में तिरुत्लानी (वर्तमान में आंध्र प्रदेश), भारत में हुआ था। वह एक प्रसिद्ध शिक्षक थे और भारत के सबसे सम्मानित विद्वानों और राजनेताओं में से एक बन गए। उन्होंने गरीब ब्राह्मण परिवार में जन्म लिया।

वे शैक्षणिक क्षेत्र में बहुत अच्छे थे और आंध्र, मैसूर और कलकत्ता के विश्वविद्यालयों में दर्शनशास्त्र पढ़ाते थे। वह ऑक्सफोर्ड में प्रोफेसर भी बने। अपने अच्छे अकादमिक करियर के कारण वह दिल्ली विश्वविद्यालय में चांसलर और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में कुलपति बने।

उन्होंने भारतीय परंपराओं को लोकप्रिय बनाने के साथ-साथ जातिविहीन और वर्गविहीन समाज की स्थापना पर जोर देने के लिए कई किताबें लिखीं। वह एक अच्छे दार्शनिक थे और हिंदू धर्म के आधुनिक स्वरूप का समर्थन करते थे। उनकी कुछ प्रसिद्ध पुस्तकें द फिलॉसफी ऑफ उपनिषद, पूर्व और पश्चिम: कुछ प्रतिबिंब, पूर्वी धर्म और पश्चिमी विचार, और बहुत सारे लेख लिखे। उनकी जयंती पर, उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए 5 सितंबर शिक्षक दिवस मनाया जाता है।

डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन पर निबंध, essay on sarvepalli radhakrishnan in hindi (200 शब्द)

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक महान व्यक्ति और प्रसिद्ध शिक्षक थे। उनकी जयंती हर साल 5 सितंबर को पूरे देश में छात्रों द्वारा उन्हें हमेशा के लिए श्रद्धांजलि देने के लिए मनाई जाती है। यह देश के सभी शिक्षकों को उनके महान और समर्पित पेशे के लिए सम्मान देने के लिए भी मनाया जाता है।

उनका जन्म 5 सितंबर 1888 को दक्षिण भारत के मद्रास (उत्तर-पूर्व में 40 मील दूर) तिरुतनी में गरीब ब्राह्मण परिवार में हुआ था। उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत खराब थी इसलिए उन्होंने अपनी अधिकांश शिक्षा छात्रवृत्ति से पूरी की।

उन्होंने मद्रास विश्वविद्यालय से बीए और एमए स्नातक की पढ़ाई पूरी की। उन्होंने “द एथिक्स ऑफ द वेदांता एंड इट्स मेटाफिजिकल प्रेजापोसिशन” शीर्षक के तहत वेदांत की नैतिकता पर एक थीसिस लिखी, जो बाद में बहुत प्रसिद्ध और प्रकाशित हुई। 1909 में मद्रास प्रेसीडेंसी कॉलेज में, उन्हें दर्शनशास्त्र विभाग में नियुक्त किया गया और बाद में 1918 में मैसूर विश्वविद्यालय में एक शिक्षक और दर्शनशास्त्र के प्रोफेसर बने।

उन्होंने 1926 में ब्रिटिश साम्राज्य के विश्वविद्यालयों और कांग्रेस के साथ-साथ 1926 में हार्वर्ड विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय दर्शन की कांग्रेस की बैठक में कलकत्ता विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया था। अपने महान कार्यों के साथ देश की सेवा करने के बाद, 17 अप्रैल 17 को उनका निधन हो गया। 1975 में।

डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन पर निबंध, 250 शब्द:

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म 1888 में 5 सितंबर को तमिलनाडु के तिरुतलानी, भारत में हुआ था। वह एक महान व्यक्तित्व और प्रसिद्ध शिक्षक थे। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा तमिलनाडु के ईसाई मिशनरी संस्थान से की और बी.ए. और मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज से एम. ए. की।

उन्होंने मद्रास प्रेसीडेंसी कॉलेज में लॉजिस्टिक्स में असिस्टेंट लेक्चरर की नौकरी और मैसूर विश्वविद्यालय में दर्शनशास्त्र के प्रोफेसर के रूप में नौकरी प्राप्त की। 30 साल की उम्र में, उन्हें सर आशुतोष मुखर्जी (कोलकाता विश्वविद्यालय में कुलपति) द्वारा मानसिक और नैतिक विज्ञान की किंग-जॉर्ज कुर्सी से सम्मानित किया गया था।

वह आंध्र विश्वविद्यालय में कुलपति बने और बाद में तीन साल के लिए पूर्वी धर्म और नैतिकता में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में प्रोफेसर रहे। वह 1939 से 1948 तक बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में कुलपति भी बने। वह एक लेखक भी थे और उन्होंने भारतीय परंपरा, धर्म और दर्शन पर कई लेख और किताबें लिखीं।

वे 1952 से 1962 तक भारत के उपराष्ट्रपति और 1962 से 1967 तक भारत के राष्ट्रपति बने और 1954 में भारत रत्न से सम्मानित हुए और सी. राजगोपालाचारी और सी.वी. रमन भी उस समय भारत रत्न से सम्मान्नित हुए थे। वह एक महान शिक्षाविद और मानवतावादी थे, इसीलिए उनकी जन्मदिन की वर्षगांठ हर साल शिक्षक दिवस के रूप में पूरे देश में छात्रों द्वारा शिक्षकों के प्रति प्रेम और सम्मान दिखाने के लिए मनाई जाती है।

डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन पर निबंध, 300 शब्द:

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक प्रसिद्ध शिक्षक और लेखक थे। उन्होंने 1888 में 5 सितंबर को भारत के तिरुतनी में गरीब ब्राह्मण परिवार में जन्म लिया। उनके पिता का नाम सर्वपल्ली वीरस्वामी था जो बहुत कम वेतन पर जमींदारी में नौकरी कर रहे थे। उनकी माता का नाम सीताम्मा था। आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण उन्होंने अपनी शिक्षा छात्रवृत्ति पर की। उन्होंने तिरुपति और लुथेरन मिशन स्कूल, तिरुपति से अपनी स्कूली शिक्षा सफलतापूर्वक पूरी की।

उन्होंने बी.ए. और दर्शनशास्त्र में M.A. की डिग्री। उन्होंने अपने 16 वर्ष की आयु में शिवकमुअम्मा से शादी कर ली। वे 1909 में मद्रास प्रेसीडेंसी कॉलेज में असिस्टेंट लेक्चररशिप बन गए। वह उपनिषदों, ब्रह्मसूत्र, भगवद गीता, सांकरा के टीकाकारों, माधव, रामानुज और बौद्ध और जैन दर्शन के साथ अच्छी तरह से परिचित थे।

अपने बाद के जीवन में, उन्होंने प्लेटो, कांट, ब्रैडली, प्लोटिनस, बर्गसन, मार्क्सवाद और अस्तित्ववाद की दार्शनिक टिप्पणियों को पढ़ा। उन्होंने राधाकृष्णन का आशीर्वाद लेने के लिए अध्ययन के लिए कैम्ब्रिज जाते समय 1914 में श्रीनिवास रामानुजन नामक गणितीय प्रतिभा से मुलाकात की। वे 1918 में मैसूर विश्वविद्यालय में दर्शनशास्त्र के प्राध्यापक बने।

वे एक प्रसिद्ध लेखक भी बने और उन्होंने द फिलॉसफी ऑफ रबिन्द्रनाथ टैगोर, द क्वेस्ट, द रीन ऑफ रिलिजन इन कंटेम्पररी फिलॉसफी, इंटरनेशनल जर्नल नैतिकता, जर्नल ऑफ फिलॉसफी, आदि किताबें लिखी। उनके प्रसिद्ध लेखन ने आशुतोष मुकर्जी (कलकत्ता विश्वविद्यालय में कुलपति) की दृष्टि खींची थी और 1921 में कलकत्ता विश्वविद्यालय में जॉर्ज वी में दर्शनशास्त्र के प्रोफेसर के लिए नामांकित हुए थे।

उन्होंने प्रो। जेएच मुइरहेड के अनुरोध पर भारतीय दर्शन के लिए एक और पुस्तक लिखी थी। 1923 में प्रकाशित की गई द लाइब्रेरी ऑफ़ द फिलॉसफी। उनकी जन्मदिन की सालगिरह 5 सितंबर को हर साल मनाई जाती है। 17 अप्रैल को 1975 में उनका निधन हो गया।

डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन पर निबंध, long essay on sarvepalli radhakrishnan in hindi (400 शब्द)

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक महान व्यक्ति थे जो बाद में भारत के पहले उपराष्ट्रपति और भारत के दूसरे राष्ट्रपति बने। वे एक अच्छे शिक्षक, दार्शनिक और लेखक भी थे। उनका जन्मदिन भारत में हर साल 5 सितंबर को छात्रों द्वारा शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।

उनका जन्म 5 सितंबर, 1888 को तिरुतनी, मद्रास में एक बहुत गरीब ब्राह्मण परिवार में हुआ था। अपने परिवार की खराब आर्थिक स्थिति के कारण उन्होंने छात्रवृत्ति के समर्थन से अध्ययन किया। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गौड़ी स्कूल, तिरुवल्लूर, लुथेरन मिशन स्कूल, तिरुपति, वूरही कॉलेज, वेल्लोर और फिर मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज से प्राप्त की। वह दर्शनशास्त्र में बहुत रुचि रखते थे और उन्होंने दर्शनशास्त्र में बी.ए. और M.A. की डिग्री की।

मद्रास प्रेसीडेंसी कॉलेज में, उन्हें एमए की डिग्री पूरी करने के बाद 1909 में एक सहायक व्याख्यान का पद सौंपा गया था। उन्होंने उपनिषद, ब्रह्मसूत्र, भगवद गीता, सांकरा, माधव, रामानुज के भाष्य आदि जैसे हिंदू दर्शन के क्लासिक्स में महारत हासिल की थी, वे बौद्ध और जैन धर्म के साथ-साथ पश्चिमी विचारकों के दर्शन से भी अच्छी तरह परिचित थे।

वह 1918 में मैसूर विश्वविद्यालय में दर्शनशास्त्र के प्रोफेसर बने और जल्द ही 1921 में कलकत्ता विश्वविद्यालय में दर्शनशास्त्र के प्रोफेसर के लिए नामांकित हुए। हिंदू दर्शन पर व्याख्यान देने के लिए, उन्हें बाद में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में बुलाया गया। अपने कई कठिन प्रयासों के माध्यम से, वह भारतीय दर्शन को विश्व मानचित्र पर लाने में सक्षम हुए।

बाद में 1931 में, उन्हें आंध्र विश्वविद्यालय के कुलपति और 1939 में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में चुना गया। उन्होंने 1946 में यूनेस्को के राजदूत और 1949 में सोवियत संघ के राजदूत के रूप में भी नियुक्त किया। बाद में वे पहले उपाध्यक्ष बने।

उन्होंने 1975 में टेम्पलटन पुरस्कार भी जीता (लेकिन उन्होंने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय को टेम्पलटन पुरस्कार दिया), 1961 में जर्मन बुक ट्रेड का शांति पुरस्कार, आदि पुरूस्कार उन्होंने जीते थे। उन्हें हमेशा के लिए सम्मान देने के लिए, विश्वविद्यालय ने 1989 में राधाकृष्णन छात्रवृत्ति शुरू की जिसे बाद में राधाकृष्णन शेवनिंग स्कॉलरशिप नाम दिया गया।

[ratemypost]

इस लेख से सम्बंधित अपने सवाल और सुझाव आप नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

विकास नें वाणिज्य में स्नातक किया है और उन्हें भाषा और खेल-कूद में काफी शौक है. दा इंडियन वायर के लिए विकास हिंदी व्याकरण एवं अन्य भाषाओं के बारे में लिख रहे हैं.

Related Post

Paper leak: लाचार व्यवस्था, हताश युवा… पर्चा लीक का ‘अमृत काल’, केंद्र ने पीएचडी और पोस्ट-डॉक्टोरल फ़ेलोशिप के लिए वन-स्टॉप पोर्टल किया लॉन्च, एडसिल विद्यांजलि छात्रवृत्ति कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ, 70 छात्रों को मिलेगी 5 करोड़ की छात्रवृत्ति, leave a reply cancel reply.

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Chabahar Port Deal: मध्य एशिया में भारत के नए अवसर का सृजन

मातृत्व दिवस विशेष: मातृत्व सुरक्षा के पथ पर प्रगतिशील भारत, पूर्व न्यायाधीशों ने प्रभावी लोकतंत्र के लिए लोकसभा 2024 की चुनावी बहस के लिए पीएम मोदी और राहुल गांधी को आमंत्रित किया, चुनाव आयोग मतदान डेटा: मल्लिकार्जुन खड़गे ने ‘विसंगतियों’ पर विपक्षी नेताओं को लिखा पत्र; डेरेक ओ’ब्रायन ने ec को “पक्षपातपूर्ण अंपायर” कहा.

Hindi Jaankaari

डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन पर निबंध – Essay on Dr Sarvepalli Radhakrishnan in Hindi & English Pdf Download

डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक महान व्यक्ति थे जो बाद में भारत के पहले उपाध्यक्ष और भारत के दूसरे राष्ट्रपति बने। वह एक अच्छे शिक्षक, दार्शनिक और लेखक भी थे। उनका जन्म 5 सितंबर को 1888 में तिरुट्टानी, मद्रास में बहुत गरीब ब्राह्मण परिवार में हुआ था। अपने परिवार की खराब आर्थिक स्थिति के कारण उन्होंने छात्रवृत्ति के समर्थन के साथ अध्ययन किया।वह दर्शनशास्त्र में बहुत रुचि रखते थे और अपना बीए पूरा किया। और दर्शनशास्त्र में एमए डिग्री।उनका जन्मदिन हर साल 5 सितंबर को छात्रों द्वारा शिक्षक दिवस के रूप में भारत में मनाया जाता है।

आइये अब हम आपको sarvepalli radhakrishnan essay in hindi, sarvepalli radhakrishnan essay in bengali, sarvepalli radhakrishnan essay in assamese, sarvepalli radhakrishnan essay in telugu, sarvepalli radhakrishnan teachers day, dr sarvepalli radhakrishnan quotes on teachers, sarvepalli radhakrishnan short biography, आदि की जानकारी इन मराठी, हिंदी, इंग्लिश, बांग्ला, गुजराती, तमिल, तेलगु, आदि की जानकारी देंगे जिसे आप अपने स्कूल के स्पीच प्रतियोगिता, कार्यक्रम या निबंध प्रतियोगिता में प्रयोग कर सकते है| ये निबंध कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9 ,10, 11, 12 और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए दिए गए है|

सर्वपल्ली राधाकृष्णन निबंध

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक महान व्यक्ति थे जो दो कार्यकाल तक भारत के पहले उपराष्ट्रपति और उसके बाद देश के दूसरे राष्ट्रपति बने। वो एक अच्छे शिक्षक, दर्शनशास्त्री और लेखक भी थे। विद्यार्थियों के द्वारा शिक्षक दिवस के रुप में 5 सितंबर को भारत में हर वर्ष उनके जन्मदिन को मनाया जाता है। इनका जन्म एक बेहद गरीब ब्राह्मण परिवार में 5 सितंबर 1888 को मद्रास के तिरुतनि में हुआ था। घर की माली हालत के चलते इन्होंने अपनी शिक्षा छात्रवृत्ति की सहायता से पूरी की। डॉ. राधाकृष्णन ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गोवडिह स्कूल, तिरुवेल्लूर, लूथरेन मिशनरी स्कूल, तिरुपति, वूरहिज़ कॉलेज, वेल्लोर और उसके बाद मद्रास क्रिश्चन कॉलेज से प्राप्त की। उन्हें दर्शनशास्त्र में बहुत रुचि थी इसलिये इन्होंने अपनी बी.ए. और एम.ए. की डिग्री दर्शनशास्त्र में ली। मद्रास प्रेसिडेंसी कॉलेज में, एम.ए की डिग्री पूरी करने के बाद 1909 में सहायक लेक्चरर के रुप में इनको रखा गया। हिन्दू दर्शनशास्त्र के क्लासिक्स की विशेषज्ञता इनके पास थी जैसे उपनिषद, भागवत गीता, शंकर, माधव, रामुनुजा आदि। पश्चिमी विचारकों के दर्शनशास्त्रों के साथ ही साथ बुद्धिष्ठ और जैन दर्शनशास्त्र के भी ये अच्छे जानकार थे। 1918 में मैसूर यूनिवर्सिटी में ये दर्शनशास्त्र के प्रोफेसर बने और जल्द ही 1921 में कलकत्ता यूनिवर्सिटी में दर्शनशास्त्र के प्रोफेसर के लिये नामित हुए। हिन्दू दर्शनशास्त्र पर लेक्चर देने के लिये बाद में इन्हें ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से बुलावा आया। डॉ. राधकृष्णन ने अपने कड़े प्रयासों के द्वारा, दुनिया के मानचित्रों पर भारतीय दर्शनशास्त्र को रखने में सक्षम हुए। बाद में 1931 में, 1939 में ये आंध्र विश्वविद्यालय और बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर के रुप में चुने गये। इनको 1946 में यूनेस्को 1949 में सोवियत यूनियन के एंबेस्डर के रुप में भी नियुक्त किया गया। डॉ. राधाकृष्णन 1952 में भारत के पहले उपराष्ट्रपति बने और 1954 में भारत रत्न से सम्मानित किये गये। भारत के उपराष्ट्रपति के रुप में दो कार्यकाल तक देश की सेवा करने के बाद 1962 में भारत के राष्ट्रपति के पद को सुशोभित किया और 1967 में सेवानिवृत्त हुए। वर्षों तक देश को अपनी महान सेवा देने के बाद 17 अप्रैल 1975 को इनका देहांत हो गया। डॉ. राधकृष्णन ने 1975 में टेम्प्लेटन पुरस्कार (लेकिन इन्होंने इसको ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी को दान कर दिया), 1961 में जर्मन बुक ट्रेड का शांति पुरस्कार आदि भी जीता। इनको श्रद्धांजलि देने के लिये 1989 में यूनिवर्सिटी ने राधाकृष्णन छात्रवृत्ति की शुरुआत की जिसे बाद में राधाकृष्णन चिवनिंग स्कॉलरशिप्स का नाम दिया गया।

Essay on dr sarvepalli radhakrishnan in Hindi

Sarvepalli Radhakrishnan Essay in Hindi

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक प्रसिद्ध शिक्षक और लेखक थे। वर्ष 1888 में 5 सितंबर को एक गरीब ब्राह्मण परिवार में भारत के तिरुतनि में इनका जन्म हुआ था। इनके पिता का नाम सर्वपल्ली वीरास्वामी था जो कम मानदेय पर जमींदारी का कार्य करते थे। इनकी माँ का नाम सीतांमा था। खराब आर्थिक स्थिति के कारण इन्होंने अपनी शिक्षा छात्रवृत्ति के आधार पर पूरी की। इन्होंने सफलतापूर्वक अपनी स्कूली शिक्षा तिरुतनि और लूथेरन मिशनरी स्कूल, तिरुपति से पूरी की। डॉ. राधाकृष्णन ने अपनी बी.ए. और एम.ए. की डिग्री दर्शनशास्त्र में प्राप्त की। 16 वर्ष की आयु में इन्होंने सिवाकामू से विवाह किया। 1909 में मद्रास प्रेसिडेंसी कॉलेज में ये सहायक लेक्चरार बन गये। इन्हें उपनिषद, ब्रह्मसूत्र, भगवत-गीता, शंकर, माधव, रामानुजन की व्याख्या और बुद्धिष्ठ और जैन दर्शन की अच्छी जानकारी थी। अपने बाद के जीवन में, डॉ. साहब ने प्लेटो, कांट, ब्रैडले, प्लॉटिनस, बर्गसन, मार्कसिज़्म और अस्तित्ववाद की दार्शनिक व्याख्या को पढ़ा। राधाकृष्णन के आशीर्वाद को पाने के लिये अध्ययन के लिये कैंब्रिज़ को छोड़ने के दौरान 1914 में श्रीनिवासन रामानुजन नामक प्रतिभाशाली गणितज्ञ से वो मिले। 1918 में मैसूर यूनिवर्सिटी में डॉ. राधाकृष्णन दर्शनशास्त्र के प्रोफेसर बने। वो एक प्रसिद्ध लेखक भी थे और द फिलॉसोफी ऑफ रबीन्द्रनाथ टैगोर द क्वेस्ट, द राइन ऑफ रिलीजन इन कॉनटेम्पोरेरी फिलॉसोफी, द इंटरनेशनल जर्नल ऑफ एथिक्स, जर्नल ऑफ फिलोसोफी आदि नामक ख़्यातिप्राप्त जर्नल के लिये कई सारे आर्टिकल लिखे। उनके प्रसिद्ध लेखन ने आशुतोष मुखर्जी के दृष्टिकोण पर ध्यान आकृष्ट किया (कलकत्ता विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर) और 1921 में कलकत्ता यूनिवर्सिटी में दर्शनशास्त्र के जार्ज वी प्रोफेसर के लिये नामित किये गये। उन्होंने दर्शनशास्त्र की लाइब्रेरी के लिये प्रोफेसर जे.एच.मूरहेड के द्वारा निवेदन किये जाने पर भारतीय दर्शनशास्त्र नामक दूसरी किताब लिखी जो 1923 में प्रकाशित हुयी। डॉ. राधाकृष्णन के महान कार्यों को श्रद्धांजलि देने के लिये सम्मान प्रदर्शित करने के लिये हर वर्ष इनके जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रुप में मनाया जाता है। 17 अप्रैल 1975 को इस महापुरुष का निधन हो गया।

Dr Sarvepalli Radhakrishnan Essay in English

अक्सर class 1, class 2, class 3, class 4, class 5, class 6, class 7, class 8, class 9, class 10, class 11, class 12 के बच्चो को कहा जाता है सर्वपल्ली राधाकृष्णन पर निबंध लिखें| आइये अब हम आपको sarvepalli radhakrishnan par nibandh, डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन मराठी निबंध, डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जीवन परिचय , doctor sarvepalli radhakrishnan essay in hindi, डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के अनमोल विचार , डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन एस्से इन हिंदी, Teachers Day Quotes in Hindi , sarvepalli radhakrishnan nibandh in hindi, शिक्षक दिवस कविता , dr sarvepalli radhakrishnan in marathi pdf आदि की जानकारी आदि की जानकारी 100 words, 150 words, 200 words, 400 words, किसी भी भाषा जैसे Hindi, हिंदी फॉण्ट, मराठी, गुजराती, Urdu, उर्दू, English, sanskrit, Tamil, Telugu, Marathi, Punjabi, Gujarati, Malayalam, Nepali, Kannada के Language Font में साल 2007, 2008, 2009, 2010, 2011, 2012, 2013, 2014, 2015, 2016, 2017 का full collection जिसे आप अपने अध्यापक, मैडम, mam, सर, बॉस, माता, पिता, आई, बाबा, sir, madam, teachers, boss, principal, parents, master, relative, friends & family whatsapp, facebook (fb) व instagram पर share कर सकते हैं|

Dr. Sarvepalli Radhakrishnan was a great person who later became the first Vice President of the India as well as second President of the India. He was also a good teacher, philosopher and author. His birthday is celebrated every year in India on 5 th  of September as the Teacher’s Day by the students. He was born on 5 th  of September in 1888 at Tirutani, Madras in a very poor Brahmin family. Because of the poor economic status of his family he studied with the support of scholarships. He got his early education from Gowdie School, Tiruvallur, Lutheran Mission School, Tirupati, Voorhee’s College, Vellore and then Madras Christian College. He was very interested in the Philosophy and completed his B.A. and M.A. degrees in Philosophy. At the Madras Presidency College, he was assigned as an assistant lectureship in 1909 after completing the MA degree. He had mastered the classics of Hindu philosophy such as Upanishads, Brahmasutra, Bhagvad Gita, commentaries of Sankara, Madhava, Ramunuja, etc. He was also well familiar with the Buddhist and Jain philosophy as well as philosophies of Western thinkers. He became a Professor of Philosophy at University of Mysore in 1918 and soon nominated for Professor of Philosophy at Calcutta University in 1921. In order to deliver lectures on the Hindu philosophy, he was called later to the Oxford University. Through his many hard efforts, he became able to put the Indian Philosophy on the world map. Later in 1931, he got selected as the Vice Chancellor of Andhra University and Vice Chancellor of Banaras Hindu University in 1939. He also appointed as ambassador to UNESCO in 1946 and ambassador to Soviet Union in 1949. Later he became first Vice-President of the India in 1952 and awarded Bharat Ratna in 1954. After serving the country for two terms as the Vice-President of India, he became President of India in 1962 and retired in 1967. After serving the country through his great works, he died on 17 th  of April in 1975. He also won Templeton Prize in 1975 (but he donated the Templeton Prize to Oxford University), Peace Prize of the German Book Trade in 1961, etc. In order to pay him honour forever, university started Radhakrishnan Scholarships in 1989 which was later renamed as Radhakrishnan Chevening Scholarships.

Short Essay on Dr Sarvepalli Radhakrishnan

शिक्षक समाज के ऐसे शिल्पकार होते हैं जो बिना किसी मोह के इस समाज को तराशते हैं। शिक्षक का काम सिर्फ किताबी ज्ञान देना ही नहीं बल्कि सामाजिक परिस्थितियों से छात्रों को परिचित कराना भी होता है। शिक्षकों की इसी महत्ता को सही स्थान दिलाने के लिए ही हमारे देश में सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने पुरजोर कोशिशें की, जो खुद एक बेहतरीन शिक्षक थे। अपने इस महत्वपूर्ण योगदान के कारण ही, भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन 5 सितंबर को भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। उनके जन्मदिवस के उपलक्ष्य में शिक्षक दिवस मनाकर डॉ.राधाकृष्णन के प्रति सम्मान व्यक्त किया जाता है। जीवन परिचय – 5 सितंबर 1888 को चेन्नई से लगभग 200 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में स्थित एक छोटे से कस्बे तिरुताणी में डॉक्टर राधाकृष्णन का जन्म हुआ था। उनके पिता का नाम सर्वपल्ली वी. रामास्वामी और माता का नाम श्रीमती सीता झा था। रामास्वामी एक गरीब ब्राह्मण थे और तिरुताणी कस्बे के जमींदार के यहां एक साधारण कर्मचारी के समान कार्य करते थे। डॉक्टर राधाकृष्णन अपने पिता की दूसरी संतान थे। उनके चार भाई और एक छोटी बहन थी छः बहन-भाईयों और दो माता-पिता को मिलाकर आठ सदस्यों के इस परिवार की आय अत्यंत सीमित थी। इस सीमित आय में भी डॉक्टर राधाकृष्णन ने सिद्ध कर दिया कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती। उन्होंने न केवल महान शिक्षाविद के रूप में ख्याति प्राप्त की,बल्कि देश के सर्वोच्च राष्ट्रपति पद को भी सुशोभित किया। स्वतंत्र भारत के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन को बचपन में कई प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। सर्वपल्ली राधाकृष्णन का शुरुआती जीवन तिरुतनी और तिरुपति जैसे धार्मिक स्थलों पर ही बीता। यद्यपि इनके पिता धार्मिक विचारों वाले इंसान थे लेकिन फिर भी उन्होंने राधाकृष्णन को पढ़ने के लिए क्रिश्चियन मिशनरी संस्था लुथर्न मिशन स्कूल,तिरुपति में दाखिल कराया। इसके बाद उन्होंने वेल्लूर और मद्रास कॉलेजों में शिक्षा प्राप्त की। वह शुरू से ही एक मेधावी छात्र थे। अपने विद्यार्थी जीवन में ही उन्होंने बाइबल के महत्वपूर्ण अंश याद कर लिए थे,जिसके लिए उन्हें विशिष्ट योग्यता का सम्मान भी प्रदान किया गया था। उन्होंने वीर सावरकर और विवेकानंद के आदर्शों का भी गहन अध्ययन कर लिया था। सन 1902 में उन्होंने मैट्रिक की परीक्षा अच्छे अंकों में उत्तीर्ण की जिसके लिए उन्हें छात्रवृत्ति प्रदान की गई। कला संकाय में स्नातक की परीक्षा में वह प्रथम आए। इसके बाद उन्होंने दर्शनशास्त्र में स्नातकोत्तर किया और जल्द ही मद्रास रेजीडेंसी कॉलेज में दर्शनशास्त्र के सहायक प्राध्यापक नियुक्त हुए। डॉ.राधाकृष्णन ने अपने लेखों और भाषणों के माध्यम से विश्व को भारतीय दर्शन शास्त्र से परिचित कराया।

Sarvepalli Radhakrishnan Essay in Kannada

ಡಾ. ಸರ್ವೇಪಲ್ಲಿ ರಾಧಾಕೃಷ್ಣನ್ ಒಬ್ಬ ಮಹಾನ್ ವ್ಯಕ್ತಿ ಆಗಿದ್ದು, ನಂತರ ಅವರು ಭಾರತದ ಮೊದಲ ಉಪಾಧ್ಯಕ್ಷರಾಗಿದ್ದರು ಮತ್ತು ಭಾರತದ ಎರಡನೇ ಅಧ್ಯಕ್ಷರಾದರು. ಅವರು ಉತ್ತಮ ಶಿಕ್ಷಕ, ತತ್ವಜ್ಞಾನಿ ಮತ್ತು ಲೇಖಕರಾಗಿದ್ದರು. ಅವರ ಜನ್ಮದಿನವನ್ನು ಪ್ರತಿ ವರ್ಷ ಸೆಪ್ಟೆಂಬರ್ 5 ರಂದು ವಿದ್ಯಾರ್ಥಿಗಳ ದಿನಾಚರಣೆಯಂದು ಭಾರತದಲ್ಲಿ ಆಚರಿಸಲಾಗುತ್ತದೆ. ಅವರು 1888 ರಲ್ಲಿ ಮದ್ರಾಸ್ನ ತಿರುತಾನಿಯಲ್ಲಿ ಅತ್ಯಂತ ಕಡಿಮೆ ಬ್ರಾಹ್ಮಣ ಕುಟುಂಬದಲ್ಲಿ ಜನಿಸಿದರು. ಅವರ ಕುಟುಂಬದ ಕಳಪೆ ಆರ್ಥಿಕ ಸ್ಥಿತಿಯ ಕಾರಣದಿಂದಾಗಿ ಅವರು ವಿದ್ಯಾರ್ಥಿವೇತನಗಳ ಬೆಂಬಲದೊಂದಿಗೆ ಅಧ್ಯಯನ ಮಾಡಿದರು. ಅವರು ಗೌಡೀ ಶಾಲೆ, ತಿರುವಲ್ಲೂರು, ಲುಥೆರನ್ ಮಿಷನ್ ಶಾಲೆ, ತಿರುಪತಿ, ವೂರ್ಹೀಸ್ ಕಾಲೇಜ್, ವೆಲ್ಲೂರ್ ಮತ್ತು ನಂತರ ಮದ್ರಾಸ್ ಕ್ರಿಶ್ಚಿಯನ್ ಕಾಲೇಜ್ ಅವರ ಆರಂಭಿಕ ಶಿಕ್ಷಣವನ್ನು ಪಡೆದರು. ಅವರು ತತ್ವಶಾಸ್ತ್ರದಲ್ಲಿ ಬಹಳ ಆಸಕ್ತಿ ಹೊಂದಿದ್ದರು ಮತ್ತು ಅವರ B.A. ಮತ್ತು ಫಿಲಾಸಫಿಯಲ್ಲಿ M.A. ಪದವಿಗಳು. ಮದ್ರಾಸ್ ಪ್ರೆಸಿಡೆನ್ಸಿ ಕಾಲೇಜಿನಲ್ಲಿ, MA ಪದವಿಯನ್ನು ಪೂರ್ಣಗೊಳಿಸಿದ ನಂತರ 1909 ರಲ್ಲಿ ಅವರಿಗೆ ಸಹಾಯಕ ಉಪನ್ಯಾಸ ನೀಡಲಾಯಿತು. ಅವರು ಉಪನಿಷತ್ತುಗಳು, ಬ್ರಹ್ಮಸೂತ್ರ, ಭಗವದ್ ಗೀತಾ, ಶಂಕರ, ಮಾಧವ, ರಾಮುನುಜಾ, ಇತ್ಯಾದಿಗಳ ವ್ಯಾಖ್ಯಾನಗಳಾದ ಹಿಂದೂ ತತ್ತ್ವಶಾಸ್ತ್ರದ ಶ್ರೇಷ್ಠತೆಗಳನ್ನು ಮಾಸ್ಟರಿಂಗ್ ಮಾಡಿದರು. ಅವರು ಬೌದ್ಧ ಮತ್ತು ಜೈನ ತತ್ತ್ವಶಾಸ್ತ್ರ ಮತ್ತು ಪಾಶ್ಚಿಮಾತ್ಯ ಚಿಂತಕರ ತತ್ತ್ವಶಾಸ್ತ್ರಗಳ ಬಗ್ಗೆ ಚೆನ್ನಾಗಿ ತಿಳಿದಿದ್ದರು. ಅವರು 1918 ರಲ್ಲಿ ಮೈಸೂರು ವಿಶ್ವವಿದ್ಯಾನಿಲಯದಲ್ಲಿ ತತ್ವಶಾಸ್ತ್ರದ ಪ್ರಾಧ್ಯಾಪಕರಾದರು ಮತ್ತು ಶೀಘ್ರದಲ್ಲೇ 1921 ರಲ್ಲಿ ಕಲ್ಕತ್ತಾ ವಿಶ್ವವಿದ್ಯಾನಿಲಯದಲ್ಲಿ ತತ್ವಶಾಸ್ತ್ರದ ಪ್ರಾಧ್ಯಾಪಕರಿಗೆ ನಾಮನಿರ್ದೇಶನಗೊಂಡರು. ಹಿಂದೂ ತತ್ತ್ವಶಾಸ್ತ್ರದ ಬಗ್ಗೆ ಉಪನ್ಯಾಸಗಳನ್ನು ನೀಡಲು ಅವರು ನಂತರ ಆಕ್ಸ್ಫರ್ಡ್ ವಿಶ್ವವಿದ್ಯಾನಿಲಯಕ್ಕೆ ಕರೆದರು. ಅವರ ಅನೇಕ ಪ್ರಯತ್ನಗಳ ಮೂಲಕ, ಅವರು ವಿಶ್ವ ಭೂಪಟದಲ್ಲಿ ಭಾರತೀಯ ತತ್ತ್ವಶಾಸ್ತ್ರವನ್ನು ಹಾಕಲು ಸಾಧ್ಯವಾಯಿತು. ನಂತರ 1931 ರಲ್ಲಿ ಅವರು ಆಂಧ್ರ ವಿಶ್ವವಿದ್ಯಾನಿಲಯದ ಉಪಕುಲಪತಿ ಮತ್ತು 1939 ರಲ್ಲಿ ಬನಾರಸ್ ಹಿಂದೂ ವಿಶ್ವವಿದ್ಯಾನಿಲಯದ ಉಪಾಧ್ಯಕ್ಷರಾಗಿ ಆಯ್ಕೆಯಾದರು. ಅವರು 1946 ರಲ್ಲಿ UNESCO ಗೆ ರಾಯಭಾರಿಯಾಗಿ ಮತ್ತು 1949 ರಲ್ಲಿ ಸೋವಿಯತ್ ಒಕ್ಕೂಟದ ರಾಯಭಾರಿಯಾಗಿ ನೇಮಕಗೊಂಡರು. ನಂತರ ಅವರು ಮೊದಲ ಉಪಾಧ್ಯಕ್ಷರಾಗಿದ್ದರು. ಭಾರತದಲ್ಲಿ 1952 ರಲ್ಲಿ ಭಾರತ ರತ್ನ ಪ್ರಶಸ್ತಿ ನೀಡಿ ಗೌರವಿಸಲಾಯಿತು. ಭಾರತದ ಉಪಾಧ್ಯಕ್ಷರಾಗಿ ಎರಡು ಅವಧಿಗೆ ಸೇವೆ ಸಲ್ಲಿಸಿದ ನಂತರ ಅವರು 1962 ರಲ್ಲಿ ಭಾರತದ ಅಧ್ಯಕ್ಷರಾದರು ಮತ್ತು 1967 ರಲ್ಲಿ ನಿವೃತ್ತಿ ಹೊಂದಿದರು. ಅವರ ಶ್ರೇಷ್ಠ ಕೃತಿಗಳ ಮೂಲಕ ದೇಶದ ಸೇವೆ ಸಲ್ಲಿಸಿದ ನಂತರ ಅವರು 17 ನೇ ವಯಸ್ಸಿನಲ್ಲಿ ನಿಧನರಾದರು. ಏಪ್ರಿಲ್ನಲ್ಲಿ 1975 ರಲ್ಲಿ. ಅವರು 1975 ರಲ್ಲಿ ಟೆಂಪಲ್ಟನ್ ಪ್ರಶಸ್ತಿಯನ್ನು ಗೆದ್ದರು (ಆದರೆ ಅವರು ಆಕ್ಸ್ಫರ್ಡ್ ವಿಶ್ವವಿದ್ಯಾನಿಲಯಕ್ಕೆ ಟೆಂಪಲ್ಟನ್ ಪ್ರಶಸ್ತಿಯನ್ನು ದಾನಮಾಡಿದರು), 1961 ರಲ್ಲಿ ಜರ್ಮನ್ ಬುಕ್ ಟ್ರೇಡ್ನ ಶಾಂತಿ ಪ್ರಶಸ್ತಿ, ಇತ್ಯಾದಿ. ಅವರನ್ನು ಶಾಶ್ವತವಾಗಿ ಗೌರವಿಸುವ ಸಲುವಾಗಿ, ವಿಶ್ವವಿದ್ಯಾನಿಲಯವು 1989 ರಲ್ಲಿ ರಾಧಾಕೃಷ್ಣನ್ ವಿದ್ಯಾರ್ಥಿವೇತನವನ್ನು ಪ್ರಾರಂಭಿಸಿತು, ನಂತರ ಇದನ್ನು ಮರುನಾಮಕರಣ ಮಾಡಲಾಯಿತು ರಾಧಾಕೃಷ್ಣನ್ ಚೆವೆನಿಂಗ್ ವಿದ್ಯಾರ್ಥಿವೇತನಗಳು.

डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जीवन परिचय मराठी

डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन हे एक महान व्यक्ति होते जे नंतर भारताचे पहिले उपराष्ट्रपती तसेच भारताचे दुसरे राष्ट्राध्यक्ष झाले. तो एक चांगला शिक्षक, तत्त्ववेत्ता आणि लेखकही होता. त्याचा वाढदिवस दरवर्षी 5 सप्टेंबर रोजी भारतातील शिक्षक दिन म्हणून साजरा केला जातो. ते 1 9 सप्टेंबर 1888 रोजी तिरुती, मद्रास येथील एका अतिशय गरीब ब्राह्मण कुटुंबात जन्मले होते. त्यांच्या कुटुंबाच्या आर्थिक स्थितीमुळे त्यांना शिष्यवृत्तीच्या पाठिंब्याने अभ्यास केला. त्यांनी गौडे स्कूल, तिरुवल्लुर, लुथेरन मिशन स्कुल, तिरुपती, व्हाउहेर कॉलेज, वेल्लोर आणि नंतर मद्रास ख्रिश्चन कॉलेज येथून प्रारंभिक शिक्षण घेतले. त्यांनी तत्त्वज्ञान मध्ये खूप स्वारस्य आणि त्याचे बीए पूर्ण. आणि तत्त्वज्ञान एम.ए. पदवी

मद्रास प्रेसिडेन्सी कॉलेजमध्ये एम.ए. पदवी पूर्ण केल्यानंतर त्यांना 1 9 0 9 साली सहायक व्याख्यान म्हणून नियुक्त करण्यात आले. त्यांनी उपनिषद, ब्राह्मोसोत, भगवत गीता, शंकर, माधव, रामनुजा इत्यादीच्या हिंदू तत्त्वज्ञानाच्या शास्त्रीय कौशल्यांची मात केली होती. ते बौद्ध आणि जैन तत्वज्ञान तसेच पश्चिमी विचारवंतांच्या तत्त्वज्ञानांशी परिचित होते. 1 9 18 मध्ये ते मैसूर विद्यापीठात तत्त्वज्ञानशास्त्राचे प्राध्यापक झाले आणि लवकरच 1 9 21 मध्ये कलकत्ता विद्यापीठातील तत्त्वज्ञानाचे प्राध्यापक म्हणून नामनिर्देशित झाले. हिंदू तत्वज्ञानावर व्याख्यान देण्यासाठी त्यांना नंतर ऑक्सफर्ड विद्यापीठात बोलावले. त्यांच्या अनेक कठोर प्रयत्नांमुळे त्यांनी भारतीय तत्त्वज्ञान जागतिक नकाशावर ठेवण्यास सक्षम बनले.

पुढे 1 9 31 मध्ये आंध्र विद्यापीठाचे कुलगुरू व बनारस हिंदू विद्यापीठाचे कुलगुरू म्हणून 1 9 3 9 मध्ये त्यांची निवड झाली. त्यांनी 1 9 46 मध्ये युनेस्कोत राजदूत म्हणून काम केले आणि 1 9 4 9 साली सोव्हिएत युनियनचे राजदूत म्हणून त्यांची नियुक्ती झाली. भारत 1 9 52 मध्ये भारत रत्न आणि 1 9 54 मध्ये भारतरत्न पुरस्कार प्रदान करण्यात आला. भारताचे उपाध्यक्ष म्हणून दोन वेळा देशाचे सेवा केल्यावर 1 9 62 मध्ये ते भारताचे राष्ट्रपती झाले आणि 1 9 67 साली निवृत्त झाले. आपल्या महान कृत्यांद्वारे देशाची सेवा केल्यावर 17 व्या वर्षी ते मरण पावले. 1 9 75 सालच्या एप्रिल महिन्यात

त्यांनी 1 9 75 मध्ये टेम्पलटनचे पारितोषिक जिंकले (परंतु त्यांनी ऑक्सफर्ड विद्यापीठात टेंपलटन पुरस्कार दिला), 1 9 61 मध्ये जर्मन बुक ट्रेडचे शांती पुरस्कार, इत्यादी. त्याला कायमचा सन्मान देण्याकरिता, विद्यापीठाने 1 9 8 9 साली राधाकृष्णन शिष्यवृत्ती सुरू केली. राधाकृष्णन शेवनिंग शिष्यवृत्ती

You may also like

9xflix.com | 9xflix 2023 hd movies download &..., mallumv 2023 | mallu mv malayalam movies hd download..., movierulz telugu movie download – movierulz tv..., kmut login | கலைஞர் மகளிர் உரிமைத் திட்டம் | kalaignar..., rts tv app 2023 | rts tv apk v16.0 download for..., hdhub4u movie download | hdhub4u bollywood hollywood..., about the author.

  • Privacy policy

Hindi Nibandh.in

Hindi Nibandh.in

Sarvepalli radhakrishnan essay in hindi | सर्वपल्ली राधाकृष्णन पर निबन्ध |.

dr sarvepalli radhakrishnan essay 200 words in hindi

Select Category

Select Category

Categories/श्रेणियाँ

  • 10 पंक्ति 10
  • 10 Lines in Hindi 10
  • 100 Words 120
  • 150 Words 102
  • 250 Words 120
  • 300 Words 55
  • 400 words 26
  • 500 words 106
  • त्योहारों पर निबंध 10
  • परिवार पर निबंध 1
  • पाठशाला 1
  • विज्ञान 1
  • essay in hindi for class 10 16
  • essay in hindi for class 9 16
  • Festival Essay In Hindi 11
  • freedom fighter essay in hindi 13
  • Freedom Fighters 2

निबंध के लिए अनुरोध

निबंध के लिए अनुरोध करने के लिए कृपया संपर्क फ़ॉर्म पर जाएं

Social Plugin

Check english essay's here.

  • Essay In English

Popular Posts

महंगाई पर निबंध | Mehangai Par Nibandh | 200-500 Words

महंगाई पर निबंध | Mehangai Par Nibandh | 200-500 Words

त्योहारों के महत्व निबंध | Importance of Festivals Hindi Essay

त्योहारों के महत्व निबंध | Importance of Festivals Hindi Essay

देश प्रेम | Desh Prem Par Nibandh | 200 words- 250 words

देश प्रेम | Desh Prem Par Nibandh | 200 words- 250 words

नारी शिक्षा पर निबंध | Nari Shiksha Par Nibandh 100-500 Words

नारी शिक्षा पर निबंध | Nari Shiksha Par Nibandh 100-500 Words

नशा मुक्ति पर निबंध 500 शब्दों में | Nasha Mukti Par Nibandh 100-500 Words

नशा मुक्ति पर निबंध 500 शब्दों में | Nasha Mukti Par Nibandh 100-500 Words

Menu footer widget.

  • Privacy Policy

Dr. Sarvepalli Radhakrishnan (डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन)

Generic placeholder image

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन पर निबंध

'ज्यों की त्यों घर दीन्हीं नादीया' कबीर की इस उक्ति को चरितार्थ करते थे- भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन। जिस परम पवित्र रूप में वह इस पृथ्वी पर आए थे बिना किसी दाग-धब्बे के, उसी पावन रूप में उन्होंने इस वसुन्धरा से विदाई ली। लम्बे समय तक भारत के उपराष्ट्रपति और राष्ट्रपति रहकर जब वह दिल्ली से विदा हुए, तो प्रत्येक दिल ने उनका अभिनन्दन किया। भारत के राष्ट्रपति पद की सीमा उन्हीं जैसे सादगी की ऊँची जिन्दगी जीने वाले महामानव से सार्थक हुई। अपनी ऋजुल, सौम्यता और संस्कारिता के कारण वह अजातशत्रु हो गए थे। वह उन राजनेताओं में से एक थे, जिन्हें अपनी संस्कृति एवं कला से अपार लगाव होता है। वह भारतीय सामाजिक संस्कृति से ओतप्रोत आस्थावान हिन्दू थे। इसके साथ ही अन्य समस्त धर्मावलम्बियों के प्रति भी गहरा आदर भाव रखते थे। जो लोग उनसे वैचारिक मतभेद रखते थे। उनकी बात भी वह बड़े सम्मान एवं धैर्य के साथ सुनते थे। कभी-कभी उनकी इस विनम्रता को लोग उनकी कमजोरी समझने की भूल करते थे, परन्तु यह उदारता, उनकी दृढ निष्ठा से पैदा हुई थी। उनका जन्म 5 सितम्बर, 1888 को तमिलनाडु राज्य के तिरूतनी नामक गाँव में हुआ था। जो मद्रास शहर से लगभग 50 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है। उनका परिवार अत्यन्त धार्मिक था और उनके माता-पिता सगुन उपासक थे। उन्होंने प्राथमिक तथा माध्यमिक शिक्षा मिशन स्कूल तिरूपति तथा बेलौर कॉलेज, बेलौर में प्राप्त की। सन् 1905 में उन्होंने मद्रास के क्रिश्चियन कॉलेज में प्रवेश किया। बी ए. और एम. ए. की उपाधि उन्होंने इसी कॉलेज से प्राप्त की। सन् 1909 में मद्रास के ही एक कॉलेज में दर्शनशास्त्र के अध्यापक नियुक्त हुए। इसके बाद वह प्रगति के पथ पर लगातार आगे बढ़ते गए तथा मैसूर एवं कलकत्ता विश्वविद्यालय में दर्शनशास्त्र के प्रोफेसर के रूप में कार्य किया। इसके बाद डॉ. राधाकृष्णन ने आन्ध्र विश्व विद्यालय के कुलपति के पद पर कार्य किया। लम्बी अवधि तक वह आक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में दर्शनशास्त्र के प्रोफेसर रहे। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में उन्होंने कुलपति के पद को भी सुशोभित किया। सोवियत संघ में डॉ. राधाकृष्णन भारत के राजदूत भी रहे। अनेक राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय संगठनों तथा शिष्टमण्डलों का उन्होंने नेतृत्व किया। यूनेस्को के एक्जीक्यूटिव बोर्ड के अध्यक्ष के पद को उन्होंने 1948-49 में गौरवान्वित किया। अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का यह एक अत्यन्त महत्वपूर्ण पद हैं। 1952-62 की अवधि में वह भारत के उपराष्ट्रपति तथा 1962 से 1967 तक राष्ट्रपति रहे। 1962 में भारत-चीन युद्ध तथा 1965 में भारत-पाक युद्ध उन्हीं राष्ट्रपति काल में लड़ा गया था। अपने ओजस्वी भाषणों से भारतीय सैनिकों के मनोबल को ऊँचा उठाने में उनका योगदान सराहनीय था। डॉ. राधाकृष्णन भाषण कला के आचार्य थे। विश्व के विभिन्न देशों में भारतीय तथा पाश्चात्य दर्शन पर भाषण देने के लिए उन्हें आमंत्रित किया गया। श्रोता तो उनके भाषणों से मंत्रमुग्ध ही रह जाते थे। डॉ. राधाकृष्णन में विचारों, कल्पना तथा भाषा द्वारा विचित्र ताना-बाना बुनने की अदभुत क्षमता थी। वस्तुतः उनके प्रवचनों की वास्तविक महत्ता उनके अन्तर में निवास करती थी, जिसकी व्याख्या नहीं की जा सकती है। उनकी यही आध्यात्मिक शक्ति सबको प्रभावित करती थी, अपनी ओर आकर्षित करती थी और संकुचित क्षेत्र से उठाकर उन्मुक्त वातावरण में ले जाती थी। हाजिर जवाबी में तो डॉ. राधाकृष्णन गजब के थे। एक बार वह इंग्लैण्ड गए। विश्व में उन्हें हिन्दुत्व के परम् विद्वान के रूप में जाना जाता था। तब देश परतंत्र था। बड़ी संख्या में लोग उनका भाषण सुनने के लिए आए थे। भोजन के दौरान एक अंग्रेज ने डॉ. राधाकृष्णन से पूछा, 'क्या हिन्दू नाम का कोई समाज है ? कोई संस्कृति है ? तुम कितने बिखरे हुए हो ? तुम्हारा एक सा रंग नहीं, कोई गोरा, कोई काला, कोई बौना, कोई धोती पहनता है, कोई लुंगी कोई कुर्ता तो कोई कमीज, देखो, हम अंग्रेज एक जैसे हैं सब गोरे-गोरे, लाल-लाल। इस पर डॉ. राधाकृष्णन ने तपाक से उत्तर दिया, 'घोड़े अलग-अलग रंग रूप के होते हैं, पर गधे एक जैसे होते हैं। अलग-अलग रंग और विविधता विकास के लक्षण है। गीता में प्रतिपादित कर्मयोग के सिद्धान्तों के अनुसार वे एक निर्विवाद निष्काम कर्मयोगी थे। भारतीय संस्कृति के उपासक तथा राजनीतिज्ञ। इन दोनों ही रूपों में उन्होंने यह प्रयत्न किया कि वह सम्पूर्ण मानव समाज का प्रतिनिधित्व कर सकें और विश्व के नागरिक कहे जा सके। वह एक महान शिक्षाविद थे और शिक्षक होने का उन्हें गर्व था। उन्होंने अपने राष्ट्रपतित्व काल में अपने जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने की इच्छा प्रकट की थी। तभी 5 सितम्बर को 'शिक्षक दिवस' के रूप में मनाया जाता है। डॉ. राधाकृष्णन गौतम बुद्ध की तरह हृदय में अपार करूणा लेकर आए थे। उनका दीप्तिमय तथा उज्ज्वल आलोक, भारत के आकाश में तो फैला ही, विश्व की धरती भी उनकी रश्मियों के स्पर्श से धन्य हो गई। पूर्ण आयु एवं यशस्वी जीवन का लाभ प्राप्त करने के बाद, 17 अप्रैल, 1975 को ब्रह्मलीन हो गए। कठिन से कठिन परिस्थितियों में, निष्काम एवं समर्पण भाव से कर्म करने के मार्ग को डॉ. राधाकृष्णन, पुरुषार्थ का प्रशस्त मार्ग बताते थे। सदैव परमात्मा को स्मरण रखने का अर्थ ही विश्व सत्ता के साथ स्वयं को जोड़े रखना है। समष्टि की चेतना से अपने को जोड़े रखना, जिससे व्यष्टि का अभिमान कंधे पर सवार न होने पाए और अपने कर्तव्य को प्रभु की विधि मानना भी सक्रिय विसर्जन का मार्ग प्रशस्त करने के लिए है। डॉ. राधाकृष्णन हिन्दुस्तान के साधारण आदमी के विश्वास, समझदारी, उदारता, कर्तव्यपरायणता, सनातन मंगल भावना, ईमानदारी और सहजता इन सबके आकार प्रतिबिम्ब थे। उन्हें बड़े देश का प्रथम नागरिक होने का बोध और अधिक विनम्र बनाता था। उन्हें ऊँचे से ऊँचे पद ने और अधिक सामान्य बनाया तथा राजनीति के हर दाव-पेंच ने और अधिक निश्चल बनाया।

ESSAY KI DUNIYA

HINDI ESSAYS & TOPICS

Essay on Dr Sarvepalli Radhakrishnan in Hindi – डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन पर निबंध

February 11, 2018 by essaykiduniya

यहां आपको सभी कक्षाओं के छात्रों के लिए हिंदी भाषा में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन पर निबंध मिलेगा। Here you will get Paragraph and Short Essay on Dr Sarvepalli Radhakrishnan in Hindi Language for Students and Kids of all Classes in 200, 400 and 500 words.

Essay on Dr Sarvepalli Radhakrishnan in Hindi – डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन पर निबंध

Essay on Dr Sarvepalli Radhakrishnan in Hindi

Paragraph, Short Essay on Dr Sarvepalli Radhakrishnan in Hindi – डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन पर निबंध (200 Words) 

डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर 1888 को भारत के थिरुतानी के निकट एक गांव में हुआ था। उनके पिता का नाम सरपल्ली वीरसावामी था और उनकी मां का नाम सीताम था। उन्होंने शिवकामु से शादी की थी|

डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षा का कट्टर विश्वास था, और वह प्रसिद्ध राजनयिक, विद्वान और आदर्श शिक्षक थे। वह एक महान दार्शनिक और एक शिक्षक भी थे वह एक महान स्वतंत्रता सेनानी भी थे वह शिक्षण के पेशे के लिए गहन प्यार करता था। 1952 में जब भारत स्वतंत्र हुआ, राधाकृष्णन को 1952 में भारत के पहले उपराष्ट्रपति के रूप में चुना गया। डॉ राजेंद्र प्रसाद के बाद उन्हें भारत के दूसरे राष्ट्रपति के रूप में चुना गया। 13 मई 1967 को उनका निधन हो गया।

भारत में, ‘शिक्षक दिवस’ प्रत्येक वर्ष 5 सितंबर को मनाया जाता है। यह डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जन्म तिथि है। शिक्षकों द्वारा समाज को दिए गए योगदान के लिए शिक्षक दिवस को श्रद्धांजलि के निशान के रूप में मनाया जाता है। इस दिन स्कूलों और कॉलेजों से चयनित शिक्षकों को भारत के राष्ट्रपति द्वारा आमंत्रित किया जाता है और कुछ नकद पुरस्कार के साथ मान्यता का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाता है। राष्ट्रपति द्वारा दिए गए पुरस्कार को शिक्षकों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार कहा जाता है, जो विनम्र शिक्षकों के लिए एक महान सम्मान है।

Essay on Dr Sarvepalli Radhakrishnan in Hindi – डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन पर निबंध (400 Words)

डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक प्रसिद्ध भारतीय दार्शनिक, राजनेता, प्रोफेसर, लेखक और शिक्षाविद् थे जिन्होंने भारत को कई पुरस्कार दिए। इस महान आध्यात्मिक आत्मा ने इस तरह के अमिट चिह्न को छोड़ दिया है कि आने वाले कई पीढ़ियों तक यह एक अनन्त प्रकाश के रूप में रहेगा। उनकी टोपी में पंख कई हैं वह 1952 से 1962 तक भारत के पहले उपराष्ट्रपति थे, उन्होंने 1962 से 1967 तक भारत के राष्ट्रपति के अध्यक्ष को दूसरे राष्ट्रपति के रूप में सम्मानित किया था।

उनके पास एक उत्कृष्ट अकादमिक करियर था और विभिन्न प्रमुख समकालीन संस्थानों में कई प्रतिष्ठित पदों का आयोजन किया था। अप्रैल 1909 में उन्होंने मद्रास प्रेसीडेंसी कॉलेज में दर्शन सिखाया। 1918 में उन्हें मैसूर विश्वविद्यालय में दर्शनशास्त्र के प्रोफेसर नियुक्त किया गया था। 1921 में उन्होंने कलकत्ता विश्वविद्यालय में दर्शन के एक प्रोफेसर के रूप में काम किया। बहुत सम्मान उनके तरीके से आया था जब उन्हें हैरिस मैनचेस्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य जे एस्टिल कार्पेन्टर द्वारा रिक्त पद लेने के लिए आमंत्रित किया गया था। शिक्षा में उनके योगदान के लिए, 1931 में जॉर्ज वी ने उन्हें नाइट की उपाधि दी। उन्होंने 1931 से 1936 तक आंध्र विश्वविद्यालय के कुलपति की अध्यक्षता की। 1936 में राधाकृष्णन को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पूर्वी धर्म और नैतिकता के प्रोफेसर नामित किया गया था और ऑल सोल्स कॉलेज का एक फैलो चुना गया। उस वर्ष, और फिर 1937 में, उन्हें साहित्य में नोबेल पुरस्कार के लिए नामित किया गया था। उन्होंने 1939 से 1948 तक बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में सेवा की।

इस महान व्यक्तित्व का राजनीतिक जीवन अपने अकादमिक कैरियर के रूप में अद्भुत था। उपराष्ट्रपति के कार्यालय में बढ़ने से पहले, उन्होंने लीग ऑफ नेशंस, यूनेस्को, और सोवियत संघ के राजदूत में पदों का पद संभाला था।

एस राधाकृष्णन भी एक उदार लेखक थे। उन्होंने द क्वेस्ट, जर्नल ऑफ़ फिलॉसफी और इंटरनेशनल जर्नल ऑफ एथिक्स जैसे प्रतिष्ठित पत्रिकाओं के लिए कई लेख लिखे हैं। ‘रबींद्रनाथ टैगोर का दर्शन’, ‘उपनिषदों के सिद्धांतों’, और ‘समकालीन दर्शनशास्त्र में धर्म का राज’ उनके द्वारा लिखी जाने वाली प्रसिद्ध किताबों में से कुछ हैं।

भारत के राष्ट्रपति बनने के बाद, उनके बहुत से छात्र 5 सितंबर को अपने जन्मदिवस को एक बड़ी घटना के रूप में मनाते रहे। इस विनम्र व्यक्ति ने शिक्षक दिवस के रूप में अपना जन्मदिन मनाने के लिए उन्हें अपील की। इसलिए, 5 सितंबर को भारत और दुनिया के अन्य हिस्सों में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।

ज्ञान, शिक्षा और समृद्ध भारतीय दर्शन के 86 वर्षों के अभूतपूर्व योगदान के बाद डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने 17 अप्रैल, 1975 को अपना अंतिम सांस ली।

Long Essay on Dr Sarvepalli Radhakrishnan in Hindi Language – डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन पर निबंध (500 Words) 

डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक भारतीय दार्शनिक और राजनेता थे। वे भारत के पहले उपराष्ट्रपति (1952-1962) और 1962 से 1967 तक भारत के दूसरे राष्ट्रपति थे।

1908 में दर्शनशास्त्र में एमए का पीछा करने के बाद, मद्रास प्रेसीडेंसी कॉलेज में दर्शनशास्त्र विभाग द्वारा राधाकृष्णन को एक संकाय सदस्य नियुक्त किया गया था। महाविद्यालय में अध्यापन के अलावा, उन्होंने कलकत्ता विश्वविद्यालय, ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी और मैसूर विश्वविद्यालय में भी पढ़ाया। 1939 में, राधाकृष्णन ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के उप-कुलपति के रूप में कार्य किया राधाकृष्णन के सम्मान में, ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय ने अपनी स्मृति में राधाकृष्णन शेविंग छात्रवृत्ति और राधाकृष्णन मेमोरियल पुरस्कार की स्थापना की थी।

1918 में उन्होंने अपनी पहली पुस्तक द फिलॉसफी ऑफ रबींद्रनाथ टैगोर पूरी की उनका मानना था कि टैगोर के दर्शन “भारतीय भावना का वास्तविक अभिव्यक्ति” है। उनकी दूसरी पुस्तक, द रीगन ऑफ रिलिजन इन समकालीन दर्शनशास्त्र, 1920 में प्रकाशित हुई थी।

राधाकृष्णन को उनके अकादमिक करियर के दौरान कई पुरस्कार दिए गए थे। 1931 में उन्हें नाइट बैचलर के रूप में नियुक्त किया गया, 1938 में ब्रिटिश अकादमी के फेलो का चुनाव हुआ और 1954 में उन्हें प्रतिष्ठित भारत रत्न से सम्मानित किया गया। 1961 में उन्हें जर्मन बुक ट्रेड का शांति पुरस्कार मिला।

भारत के राष्ट्रपति के रूप में, उन्होंने 10,000 रुपये के वेतन में से केवल 2,500 रुपये स्वीकार किए जाते हैं और शेष राशि प्रधान मंत्री के राष्ट्रीय राहत निधि को प्रत्येक महीने दान कर देते हैं।

राधाकृष्णन ने अपने सफल अकादमिक करियर के बाद अपने राजनीतिक जीवन को “जीवन में देर तक” शुरू किया। 1931 में उन्हें बौद्धिक सहयोग के लिए लीग ऑफ नेशंस कमेटी के लिए नामित किया गया था। जब भारत 1947 में स्वतंत्र हुआ, राधाकृष्णन ने यूनेस्को (1946-52) में भारत का प्रतिनिधित्व किया और बाद में 1949 से 1952 तक सोवियत संघ में भारत का राजदूत था।

राधाकृष्णन अपने सभी छात्रों द्वारा प्यार और सम्मान किया था। जब वह भारत के राष्ट्रपति बने, तो उनके कुछ छात्रों और दोस्तों ने उनसे अनुरोध किया कि वे अपने जन्मदिन का 5 सितंबर को मनाने की इजाजत करें। उन्होंने उत्तर दिया, “मेरे जन्मदिन का जश्न मनाने के बजाए, 5 सितंबर को मनाया जाता है, तो यह मेरा गर्व है। शिक्षक दिवस। “उनके जन्मदिन को तब से भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।

राधाकृष्णन नव-वेदांत के सबसे प्रमुख प्रवक्ता थे। उनके तत्वमीमांसा को अद्वैत वेदांत पर आधारित था, परन्तु उन्होंने समकालीन समझ के लिए अद्वैत वेदांत को फिर से परिभाषित किया।

राधाकृष्णन ने हिंदू धर्म को तथ्यों पर आधारित एक वैज्ञानिक धर्म के रूप में देखा, अंतर्ज्ञान या धार्मिक अनुभव के माध्यम से गिरफ्तार। राधाकृष्णन के अनुसार, “यदि धर्म का दर्शन वैज्ञानिक बनना है, तो यह अनुभवजन्य बनना चाहिए और खुद को धार्मिक अनुभव पर प्राप्त होगा”| हालांकि राधाकृष्णन पश्चिमी संस्कृति और दर्शन के साथ अच्छी तरह से परिचित था, वह भी उनमें से महत्वपूर्ण था। उन्होंने कहा कि पश्चिमी दार्शनिकों, निष्पक्षता के सभी दावों के बावजूद, उनकी अपनी संस्कृति के धार्मिक प्रभावों से प्रभावित थे।

सरपल्ली राधाकृष्णन का निधन 17 अप्रैल, 1975 को हुआ था।

हम आशा करते हैं कि आप इस निबंध (  Essay on Dr Sarvepalli Radhakrishnan in Hindi – डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन पर निबंध ) को पसंद करेंगे।

More Articles : 

Teacher’s Day Speech In Hindi – शिक्षक दिवस पर भाषण

Essay on Teacher in Hindi – शिक्षक पर निबंध

Essay on Dr Br Ambedkar in Hindi – बी आर अम्बेडकर पर निबंध

Speech on Dr BR Ambedkar in Hindi – बी आर अम्बेडकर पर भाषण

Speech on Mahatma Gandhi in Hindi – महात्मा गांधी पर भाषण

Speech on Swami Vivekananda in Hindi – स्वामी विवेकानंद पर भाषण

HindiSwaraj

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन पर निबन्ध | Dr Sarvepalli Radhakrishnan Essay in Hindi | Essay in Hindi | Hindi Nibandh | हिंदी निबंध | निबंध लेखन | Essay on Dr Sarvepalli Radhakrishnan in Hindi

By: savita mittal

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन पर निबन्ध | Dr Sarvepalli Radhakrishnan Essay in Hindi

साहित्यिक योगदान, समाज तथा धर्म में योगदान, शिक्षा में योगदान, dr sarvepalli radhakrishnan essay in hindi/डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन पर निबंध video.

बीसवी सदी की शुरुआत में जब वैज्ञानिक प्रगति अपने चरम पर थी, तब विश्व को अपने दर्शन से प्रभावित करने वाले महान आध्यात्मिक नेताओं में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन सर्वप्रमुख थे। उन्होंने कहा- “चिड़ियों की तरह हया में हुना और मछलियों की तरह पानी में तैरना सीखने के बाद, अब हमें मनुष्य की तरह जमीन पर चलना भी सीखना है।” इसी क्रम में मानवता की आवश्यकता पर जोर देते हुए उन्होंने कहा- “मानव का दानय बन जाना, उसकी पराजय है, मानव का महामानव होना, उसका चमत्कार और मानव का मानव होना उसकी विजय है।”

यहाँ पढ़ें :  1000 महत्वपूर्ण विषयों पर हिंदी निबंध लेखन यहाँ पढ़ें :   हिन्दी निबंध संग्रह यहाँ पढ़ें :   हिंदी में 10 वाक्य के विषय

जीवन परिचय डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म 8 सितम्बर, 1888 को मद्रास (चेन्नई) शहर से लगभग 50 किमी दूर तमिलनाडु राज्य के तिरुतनी नामक गाँव में हुआ था। इनके पिता का नाम सर्वपल्ली बीरास्वामी तथा माता का नाम सिताम्मा था। इसके पूर्वजों का गाँव ‘सर्वपल्ली था, जिसके कारण उन्हें अपने नाम के आगे ‘सर्वपल्ली विरासत में मिला। उनका परिवार अत्यन्त धार्मिक था।

उन्होंने प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मिशन स्कूल, तिरुपति तथा वेल्लीर कॉलेज, वेल्लौर में प्राप्त की। वर्ष 1908 में उन्होंने मद्रास के क्रिश्चियन कॉलेज में प्रवेश लिया और यहाँ से बीए तथा एम ए की उपाधि प्राप्त की।

ये अपनी संस्कृति और कला से लगाव रखने वाले ऐसे महान आध्यात्मिक राजनेता में, जो सभी धमविलम्बियों के प्रति गहरा आदरभाव रखते थे। राधाकृष्णन ने अपने जीवनकाल में कई राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय संगठनों तथा ण्डल का नेतृत्व किया। 21 वर्ष की अल्पायु में ही वर्ष 1909 में वे मद्रास के प्रेसीडेंसी कॉलेज में दर्शनशास्त्र के जयापक नियुक्त हुए। बाद में उन्होंने मैसूर एवं कलकत्ता विश्वविद्यालयों में भी दर्शनशास्त्र के प्रोफेसर के रूप में कार्य किया। इसके बाद कुछ समय तक वे आन्ध्र विश्वविद्यालय के कुलपति भी रहे।

इसके अतिरिक्त, काशी विश्वविद्यालय में भी उन्होंने कुलपति के पद को सुशोभित किया। वर्ष 1939 में उन्हें ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में प्राच्य धर्म और आचार विभाग का विभागाध्यक्ष बना दिया गया। ये वर्ष 1948-49 में यूनेस्कों के एक्जीक्यूटिस बोर्ड के अध्यक्ष रहे। वर्ष 1950 में उन्हें रूस में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया था। वर्ष 1952-60 की अवधि में ये भारत के उपराष्ट्रपति रहे। बाद में वे वर्ष 1962 में राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित हुए और इस पद पर वर्ष 1967 तक बने रहे।

Dr Sarvepalli Radhakrishnan Essay in Hindi

यहाँ पढ़ें :   MS Dhoni Essay in Hindi

राधाकृष्णन ने दर्शन और संस्कृति पर अनेक ग्रन्थों की रचना की, जिनमें ‘दें फिलॉसफी ऑफ द उपनिषद्स’, ईस्ट एण्ड बेस्ट-सम रिफ्लेक्स’ ‘ईस्टर्न रिलीजन एण्ड वेस्टर्न थॉट’, ‘इण्डियन फिलॉसफी’, ‘एनः ऑफ लाइफ’ ‘हिन्दू व्यू ऑफ लाइफ’ इत्यादि प्रमुख हैं। भारतीय संस्कृति, सत्य की खोज एवं समाज हिन्दी में अनुवादित उनकी लोकप्रिय एवं महत्त्वपूर्ण पुस्तकें हैं।

डॉ. राधाकृष्णन ने अपने जीवनकाल 150 पुस्तकों का लेखन तथा सम्पादन किया था। गीता का अनुवाद’ नामक कृति को उन्होंने बापू को समर्पित प्रथम पुस्तक का नाम था- द फिलॉसॉफी ऑफ रवीन्द्रनाथ टैगोर’।टाइम्स’ तथा ‘अभ्युदय’ का सम्पादन भी किया। इस प्रकार उन्होंने भारतीय पत्रकारिता को नया आयाम प्रदान करते हुए अपना अविस्मरणीय योगदान दिया। सम्पादक की स्वतन्त्रता और लेखन की गरिमा के प्रबल समर्थक इस भारतीय मनीषी ने पत्रकारिता के साथ-साथ वकालत की पढाई भी की और इस क्षेत्र में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। 1899 ई में मालवीयजी ने वकालत की परीक्षा पास की और हाइकोर्ट में प्रैक्टिस आरम्भ कर दी।

स्वाभिमानी मालवीयजी अपने नियमों और सिद्धान्तों के इतने पक्के थे कि किसी भी परिस्थिति में झूठे मुकदमों की पैरवी नहीं करते थे, परन्तु कुछ समय पश्चात् सामाजिक कार्यों में व्यस्तता बढ़ जाने के कारण बकालत छोड़ दी। परन्तु जब गोरखपुर के ऐतिहासिक चौरीचौरा काण्ड में 170 लोगों को फाँसी की सजा हुई तब उन्होंने वकालत छोड़ने के 20 वर्षों के अन्तराल के बाबजूद भी इलाहाबाद हाइकोर्ट में अद्भुत बहस की और 150 लोगों को फांसी से बचा लिया।

इस मुकदमे में मालवीयजी ने इतने प्रभावशाली ढंग से आरोपियों की पैरवी की कि उनसे प्रभावित होकर मुख्य न्यायाधीश ने उन्हें अदालत में ही बधाई दे दी। इसके अतिरिक्त, मालवीयजी ने विधवाओं के पुनर्विवाह का समर्थन और बाल विवाह का विरोध भी किया।

समाज-सुधार के क्षेत्र में काम करते हुए उन्होंने महिलाओं की शिक्षा के लिए भी कार्य किया। श्रीमद्भागवत और गीता के विख्यात व्याख्याकार के रूप में मालवीयजी की आध्यात्मिक ऊर्जा और बौद्धिक कौशल को सभी नमन करते हैं।

वह दक्षिणपन्थी हिन्दू महासभा के आरम्भिक नेताओं में से एक थे और उदात्वादी हिन्दुत्व के समर्थक थे। गंगा के प्रति मालवीयजी का प्रेम और श्रद्धा अत्यधिक थी। इसलिए जब अंग्रेज सरकार द्वारा गंगोत्री से निकली गंगा की धारा को अवरुद्ध करने की कोशिश की गई, तो उन्होंने गंगा महासभा की ओर से व्यापक सत्याग्रह अभियान चलाया। इसका परिणाम यह हुआ कि अंग्रेज सरकार को झुकना पड़ा और उत्तराखण्ड में गंगा की धारा पर कोई भी बाँध या फैक्ट्री न बनाने का फैसला किया।

महामना ने अनेक रूपों में देश की सेवा की और अपने जीवन के अन्त तक किसी-न-किसी रूप में सक्रिय रहे, परन्तु बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय की चर्चा किए बिना उनके योगदान का उल्लेख अधूरा है। मालवीयजी शिक्षा के बिना व्यक्ति के विकास को असम्भव मानते थे। उनका कहना था- “शिक्षा के बिना मनुष्य पशुतुल्य होता है।” देश के युवक-युवतियों को देश में ही उच्च गुणवत्ता की शिक्षा देने के उद्देश्य से उन्होंने एक विश्वविद्यालय की स्थापना का स्वप्न देखा और अपने इस स्वप्न को 4 फरवरी, 1916 के दिन बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय का शिलान्यास करके साकार किया।

वर्तमान समय में यह लगभग 30 हजार विद्यार्थियों और दो हजार प्रतिभाशाली अध्यापकों के साथ एशिया का सबसे बड़ा आवासीय विश्वविद्यालय है। अपने आरम्भ काल से ही शिक्षा-संस्कृति और बौद्धिक विमर्श का महत्त्वपूर्ण केन्द्र रहा वह विश्वविद्यालय आज देश-विदेश के प्रतिष्ठित शिक्षा संस्थानों में गिना जाता है।

मालवीयजी उच्च शिक्षा के आधुनिकतम विषयों, विज्ञान की विभिन्न शाखाओं और पद्धतियों के साथ ही भारतीय ज्ञान परम्परा-बेद, शास्त्र, दर्शन, साहित्य और कला के अध्ययन के वैश्विक केन्द्र बिन्दु के रूप में इस विश्वविद्यालय को विकसित करना चाहते थे और ऐसा करने में वे सफल भी रहे। आज यहाँ इजीनियरिंग, अन्तरिक्ष प्रौद्योगिकी, आधुनिक चिकित्सा प्रणाली से लेकर वेद, उपनिषद, वैदिक कर्मकाण्ड, साहित्य आदि सभी प्राचीन भारतीय धाराओं की पढ़ाई होती. है और देश-विदेश के विद्यार्थी इस विश्वविद्यालय में प्रवेश प्राप्त करना एक बड़ी उपलब्धि मानते हैं।

लगभग 4,060 एकड़ में फैले इस विशाल विश्वविद्यालय की स्थापना एक सरल कार्य नहीं था। सम्भवतः इस कठिनतम कार्य को महामना ही कर सकते थे। इस कार्य के लिए उन्होंने तत्कालीन समय में एक करोड़ रुपये की धनराशि जुटाई और इससे भी बड़ा आश्चर्य यह है कि उन्होंने यह सारा धन दान और चन्दे के माध्यम से जुटाया था।

अपने हाथो से दान का एक भी पैसा न छूने की प्रतिज्ञा कर चुके मालवीयजी अपने गमछे (तौलिया) में विश्वविद्यालय के लिए धन-संग्रह करते रहे।लगभग 12-13 वर्षों तक देश के प्रत्येक दानी के यहाँ दस्तक दे-देकर, पैसा-पैसा जोड़कर यह करिश्मा का जिसे दूसरों ने असम्भव फरार दे दिया था। इसीलिए मिक्षारन और अनुदान के रूप में मिले पैसों से ज्ञान का इन्दर खड़ा करने वाले इस ‘महामना’ को ‘किंग ऑफ बैगर्स’ (भिखारियों का राजा) भी कहा गया, परन्तु इन्होंने अपने अन्य को पूरा किया। आज बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय और मालवीयजी के बिना आधुनिक भारत की कल्पना करना भी कठिन है। मानवीयजी ने लगभग तीन दशक तक इसके कुलपति का पदभार भी संभाला और इसकी वैचारिक नींव को सुहृद किया।

महामना मदन मोहन मालवीय जी का नाम जितना बड़ा है, उससे कहीं वहीं इनकी उपलब्धियों और योगदान है, दिनको शब्दों में व्यक्त करना आसान काम नहीं है। इसीलिए कवियर स्वीन्द्रनाथ टैगोर ने इन्हें सबसे पहले महामना के जाम से पुकारा। बाद में महात्मा गाँधी ने भी इन्हें ‘महामना-अ मैन ऑफ लार्ज हार्ट कहकर सम्मानित किया। यह एक विडम्बना ही कही जाएगी कि भारतीयता का सच्चा प्रतिबिम्ब यह युग पुरुष आजीवन देशसेवा में समर्पित रहा, परन्तु अवासना भारत में साँस लेने का सौभाग्य उन्हें प्राप्त नहीं हुआ। 12 नवम्बर, 1946 को भारत के महान विभूति महामना का निधन हो गया।

महामना मालवीयजी का जीवन भारतीयों के लिए प्रेरणादायक है और भारत हमेशा उनका ऋणी रहेगा। मालवीयजी सम्मानित करने के उद्देश्य से भारत सरकार ने 25 दिसम्बर, 2014 को उनके 153वें जन्मदिन पर भारत रत्न से वास्तव में मालवीयजी को भारत रत्न देकर सरकार ने स्वयं और भारत रत्न को ही सम्मानित किया है, क्योंकि उनका जीवन-चरित्र भारत रत्न से भी अधिक सम्माननीय है।

यदि वास्तव में हमें इस ज्ञान के पुजारी को सम्मान और श्रद्धाजलि देनी है, तो हमे अपने देश में शिक्षा सम्बन्धी व्यवस्था में सुधार करना होगा। हमें समाज के प्रत्येक वर्ग के बच्चे के लिए समुचित शिक्षा की व्यवस्था करनी होगी, ताकि राष्ट्र निर्माण में सभी बच्चे भागीदार बनें और थान का महामना मदन मोहन मालवीयजी का सपना साकार हो।

Great Personalities

reference Dr Sarvepalli Radhakrishnan Essay in Hindi

dr sarvepalli radhakrishnan essay 200 words in hindi

मेरा नाम सविता मित्तल है। मैं एक लेखक (content writer) हूँ। मेैं हिंदी और अंग्रेजी भाषा मे लिखने के साथ-साथ एक एसईओ (SEO) के पद पर भी काम करती हूँ। मैंने अभी तक कई विषयों पर आर्टिकल लिखे हैं जैसे- स्किन केयर, हेयर केयर, योगा । मुझे लिखना बहुत पसंद हैं।

Leave a Comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

SILENT COURSE

Essay Writing, Letter Writing, Notice Writing, Report Writing, Speech, Interview Questions and answers, government exam, school speeches, 10 lines essay, 10 lines speech

  • Hindi Essay
  • Eng. Speech
  • Hindi Speech
  • Notice Writing
  • Report Writing

Tuesday, January 28, 2020

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन पर निबंध - essay on dr. sarvepalli radhakrishnan in hindi, essay on dr. sarvepalli radhakrishnan in hindi, डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन पर निबंध, no comments:, post a comment, 28 फरवरी ➤ राष्ट्रीय विज्ञान दिवस - national science day.

  • ➤ राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर निबंध
  • ➤ सी.वी रमन जी पर निबंध
  • ➤ राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर 10 वाक्य
  • ➤ Essay on National Science Day In English
  • ➤ Essay on C.V. Raman In English
  • ➤ 10 Lines on National Science Day
  • ➤ 10 Lines on National Science Day In English

एक देश, एक चुनाव / One Nation One Election

  • - एक देश एक चुनाव पर निबंध
  • - एक देश, एक चुनाव पर 10 वाक्य
  • - Essay on One Nation, One Election In English
  • - 10 Lines on One Nation, One Election In English

आदित्य एल1 मिशन / Aditya-L1 Mission

  • - आदित्य एल1 मिशन पर निबंध
  • - आदित्य एल1 मिशन पर 10 पंक्ति
  • - Essay on Aditya-L1 Mission In English
  • - 10 Lines on Aditya-L1 Mission In English

चंद्रयान 3 / Chandrayaan-3

  • - चंद्रयान 3 पर निबंध
  • - चंद्रयान 3 पर 10 पंक्ति
  • - Essay on Chandrayaan 3
  • - 10 Lines on Chandryaan-3

Popular Posts

  • Write A Letter To Your Friend Congratulating Him On His Success In The Examination Q. Write A Letter To Your Friend Congratulating Him On His Success In The Examination. Ans : RZH-333, Street-9  Bangalore Road  Mysore - 570...
  • Write An Application To The Principal For Fee Concession Q. Write An Application To The Principal For Fee Concession. Ans :  Letter Writing To  The Principal  Adarsh School  Dwarka Sec - 7  Delhi :...
  • Write A Letter To Your Friend Inviting Him To Spend Summer Vacation With You Q. Write A Letter To Your Friend Inviting Him To Spend Summer Vacation With You. Examination Hall Palika Road, Delhi 17th May...
  • अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर निबंध - Essay on International Yoga Day In Hindi - 21st June Essay on International Yoga Day In Hindi (300 Words) अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर निबंध अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हर साल 21 जून को पुरे विश्व मे...
  • Essay on Dr. APJ Abdul Kalam In 300 Words Essay on Dr. APJ Abdul Kalam In English | 300 Words Father of India Missile Programmed Dr. A.P.J Abdul Kalam is the 11 th president of...
  • How To Write An Application to The Principal For Sick Leave  (How To Write An Application To The Principal For Sick Leave) To  The Principal  Delhi Convent School  Subject : Application...
  • दो दिन की छुट्टी / अवकाश के लिए प्रधानाचार्य जी को आवेदन पत्र या प्रार्थना पत्र - Write An Application To The Principal For Leave Two Days Question :  Write An Application To The Principal For Leave Two Days दो दिन की छुट्टी / अवकाश के लिए प्रधानाचार्य जी को आवेदन पत्र या ...
  • स्कूल छोड़ने के लिए प्रधानाचार्य जी को प्रार्थनापत्र - Write An Application To The Principal For School Leaving Certificate In Hindi Question :   Write An Application To The Principal For School Leaving Certificate प्रश्न :   स्कूल छोड़ने के लिए प्रधानाचार्य जी को प्रार्थ...
  • Fee Installment के लिए आवेदन - Application For Fee Installment In School In Hindi Fee Installment के लिए आवेदन |  Application For Fee Installment In School In Hindi दिनांक :- सेवा में प्रधानाचार्य / प्रधानाचा...
  • Write An Application To The Principal For A School Picnic Q. Write An Application To The Principal For A Picnic Q. Application to the principal to arrange for school picnic Q. Application for Per...
  • - Road Accident Report Writing
  • - Fire Accident Report Writing
  • - Kerala Flood Report Writing
  • - Pulwama Attack Report Writing
  • - Blood Donation Camp Report Writing
  • - Lost Wrist Watch Notice Writing
  • - Lost Water Bottle Notice Writing
  • - Lost Pencil Box Notice Writing
  • - Fancy Dress Competition Notice Writing
  • - Sick Leave Application
  • - School Leaving Certificate
  • - For Scholarship
  • - Fee Concession
  • - Congratulation Letter (Exam)
  • - Application for Picnic
  • English-Essay (120)
  • Hindi-Essay (120)
  • 10-Lines-English (31)
  • 10-Lines-Hindi (31)
  • English-Festival-Essay (25)
  • Hindi-Festival-Essay (25)
  • Hindi-Speech (19)
  • Hindi-Letter (18)
  • 10-Lines-Speech (15)
  • English-Speech (14)
  • English-Letter (13)
  • Freedom-Fighter-Hindi-Essay (13)
  • Freedom-Fighter-Essay (12)
  • 10-Lines-Hindi-Speech (8)
  • 10-lines-hindi-essay (8)
  • 10-Lines-Essay (5)
  • English-Notice (5)
  • English-Report (5)
  • 10-Lines-Domestic-Animal (4)
  • 10-Lines-Historical-Monuments (2)
  • 10-Lines-Wild-Animal (2)
  • Freshers-Interview (2)
  • Experienced-Interview (1)

Site Information

  • Privacy Policy

Contact Form

Total pageviews.

डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन पर निबंध (Dr Sarvepalli Radhakrishnan Essay In Hindi)

डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन पर निबंध (Dr Sarvepalli Radhakrishnan Essay In Hindi)

आज   हम डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन पर निबंध (Essay On Dr Sarvepalli Radhakrishnan In Hindi) लिखेंगे। डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन पर लिखा यह निबंध बच्चो (kids) और class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए लिखा गया है।

डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन पर लिखा हुआ यह निबंध (Essay On Doctor Sarvepalli Radhakrishnan In Hindi) आप अपने स्कूल या फिर कॉलेज प्रोजेक्ट के लिए इस्तेमाल कर सकते है। आपको हमारे इस वेबसाइट पर और भी कई विषयो पर हिंदी में निबंध मिलेंगे , जिन्हे आप पढ़ सकते है।

डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन पर निबंध (Doctor Sarvepalli Radhakrishnan Essay In Hindi)

भारत में शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिन 5 सितंबर को मनाया जाता है। उनके जन्मदिन को राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। 2021 में सर्वपल्ली राधाकृष्णन की 59 वी जयंती मनाई गयी।

डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की शिक्षा के क्षेत्र में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका रही है। यही वजह है कि इनके जन्मदिन को देशवासी शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हैं। इनका जन्म 5 सितंबर 1888 को हुआ था। डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक शिक्षक होने के साथ ही एक दार्शनिक और विद्वान भी थे। इन्होंने युवाओं को आगे बढ़ने के लिए काफी प्रोत्साहित किया। आज सभी छात्रो के लिए डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक प्रेरणा के स्रोत है।

पारिवारिक पृष्ठभूमि

तमिलनाडु में 5 सितंबर 1888 को जन्मे डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म स्थान तिरुत्तनी है। इनके पिता का नाम सर्वपल्ली वीरस्वामी और माता का नाम सीताम्मा था। डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का विवाह शिवकामु से हुआ और वे पांच बेटियों और एक बेटे के पिता थे।

महान शिक्षक डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की शैक्षिक योग्यता

डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के शैक्षणिक समय में उन्हें कई छात्रवृत्तिओ से सम्मानित किया गया। डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने वेल्लोर में वूरहिस कॉलेज में दाखिला लिया था , लेकिन बाद में वे 17 वर्ष की उम्र में मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज में पढ़ने चले गए।

1906 में इन्होंने दर्शनशास्त्र में मास्टर डिग्री अर्जित की और प्रोफेसर बन गए। वहीं 1931 में इनको नाइट की उपाधि प्रदान की गई।

सर्वपल्ली राधाकृष्णन को डॉक्टर पुकारे जाने की वजह

स्वतंत्रता प्राप्ति तक उन्हें सर्वपल्ली राधाकृष्णन के नाम से संबोधित किया जाता था , लेकिन आजादी के बाद उन्हें डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के नाम से पुकारा जाने लगा और वे एक महान शिक्षक के रूप में प्रसिद्ध हो गए। 1936 में उन्हें ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में पूर्वी धर्म और नैतिकता के स्पैल्डिंग प्रोफेसर के रूप में नामित किया गया था। इसके अलावा ऑल सोल्स कॉलेज के फेलो के रूप में भी इन्हे चुना गया।

डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवनकाल में मिले पुरस्कार

डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को 1946 में संविधान सभा के लिए चुना गया। डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने यूनेस्को और बाद में मास्को में राजपूत के तौर पर कार्य किया। 1952 में ये भारत के पहले उपराष्ट्रपति बनाए गए थे। 1954 में भारत सरकार ने इन्हे देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से नवाजा।

डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को सन् 1961 में जर्मन बुक ट्रेड के शांति पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया था। 1963 में डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को ऑर्डर ऑफ मेरिट और 1975 में टेम्पलटन पुरस्कार प्रदान किया गया। इसमें से आश्चर्यजनक बात यह थी कि डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने अपनी पुरस्कार की राशि ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी को दान स्वरूप दे दी।

शैक्षिक उपलब्धियां और नियुक्तियां

कोलकाता विश्वविद्यालय में शामिल होने के लिए डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को मैसूर विश्वविद्यालय को छोड़ना पड़ा था। इस पर मैसूर विश्वविद्यालय के छात्रों ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को फूलों से सजी एक गाड़ी में , उन्हें स्टेशन तक उनके सम्मान में ले गए थे।

1931 और 1936 के मध्य वे आंध्र प्रदेश विश्वविद्यालय में कुलपति बने रहे और दिल्ली विश्वविद्यालय में इन्हे 1953 से 1962 तक कुलाधिपति बनाया गया था। डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जैसे महान शिक्षक और उनके योगदान को याद रखने के लिए ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने राधाकृष्णन शेवनिंग स्कॉलरशिप और राधाकृष्णन मेमोरियल अवार्ड प्रारंभ किया।

हेल्पएज इंडिया संस्था की स्थापना

डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने हेल्पएज इंडिया नामक संस्था की स्थापना की , जिसके अंतर्गत बुजुर्गों और वंचित लोगों को सहायता दी जाती है। यह एक गैर सरकारी लाभकारी संगठन है।

वेतन का एक चौथाई हिस्सा ही स्वीकार किया

डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की महानता का परिचय आप ऐसे लगा सकते हैं कि , जब वे भारत के राष्ट्रपति बने तो उस दौरान उनको ₹10,000 का वेतन प्रदान किया जाता था। जिनमें से वे सिर्फ ₹2500 ही स्वीकार किया करते थे और बाकी शेष बची राशि वह हर महीने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में जमा कर देते थे।

17 अप्रैल 1975 को डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का निधन हुआ था। उन्होंने अपने पूरे जीवन काल में देश के हित में कार्य किए और शिक्षा को बढ़ाने के लिए जीवन भर प्रयासरत रहे। ऐसे महान शिक्षक को हमें जीवन भर याद रखना चाहिए और उनसे समय – समय पर प्रेरणा लेते रहना चाहिए।

छात्रवृत्ति से लेकर राष्ट्रपति तक का सफर

डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने अपने शैक्षिक जीवन काल में कई प्रकार की छात्रवृत्तियां प्राप्त की। उन्होंने तिरुपति और फिर वेल्लोर के स्कूल में अध्ययन किया था। डॉ राधाकृष्णन ने क्रिश्चियन कॉलेज , मद्रास कॉलेज से दर्शनशास्र का अध्ययन किया था। डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को भारत के इतिहास में अब तक के सबसे महान दार्शनिकों और शिक्षाविद् के रूप में जाना जाता है।

अपनी डिग्री हासिल करने के बाद वे मद्रास प्रेसीडेंसी कॉलेज में दर्शनशास्र के प्रोफेसर के तौर पर तैनात रहे। इसके बाद उन्हें मैसूर विश्वविद्यालय में दर्शनशास्त्र के प्रोफेसर बनाया गया। डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को 1962 में भारत के दूसरे राष्ट्रपति के रूप में नियुक्त किया गया। उसके बाद उन्होंने राष्ट्रपति का कार्यकाल 1967 तक संभाला था।

डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की मुख्य रचनाएं

डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने रविन्द्र नाथ टैगोर का दर्शन , समकालीन दर्शन में धर्म का शासन आदि के अलावा अन्य कृतियों में जीवन का हिंदू दृष्टिकोण , जीवन का एक आदर्शवादी दृष्टिकोण , कल्कि या सभ्यता का भविष्य , धर्म हमें चाहिए , गौतम बुद्ध , भारत और चीन जैसी महत्वपूर्ण रचनाएं की है।

शिक्षा के क्षेत्र में डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का अतुलनीय योगदान रहा है , जोकि हमेशा अविस्मरणीय रहेगा। डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन प्रति बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। वे न केवल शिक्षक बल्कि विद्वान , वक्ता , प्रशासक और राजनयिक के अलावा एक देशभक्त और शिक्षा शास्त्री भी थे।

डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन अपने जीवन के उत्तरार्ध में अनेक बड़े पदों पर कार्यरत रहे और शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान सतत देते रहे। डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की विचारधारा थी कि यदि सही तरीके से शिक्षा दी जाए , तो समाज में व्याप्त अनेक बुराइयों को दूर किया जा सकता है।

इन्हे भी पढ़े :-

  • ए. पी. जे. अब्दुल कलाम पर निबंध (Dr. APJ Abdul Kalam Essay In Hindi)
  • राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी पर निबंध (Mahatma Gandhi Essay In Hindi)
  • पंडित जवाहरलाल नेहरू पर निबंध (Pandit Jawaharlal Nehru Essay In Hindi)
  • रबीन्द्रनाथ टैगोर पर निबंध (Rabindranath Tagore Essay In Hindi)

तो यह था डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन   पर निबंध (Dr Sarvepalli Radhakrishnan Essay In Hindi) , आशा करता हूं कि डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन पर हिंदी में लिखा निबंध (Hindi Essay On Doctor Sarvepalli Radhakrishnan) आपको पसंद आया होगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा है , तो इस लेख को सभी के साथ शेयर करे।

Sharing is caring!

Related Posts

इंद्रधनुष पर निबंध (Rainbow Essay In Hindi Language)

इंद्रधनुष पर निबंध (Rainbow Essay In Hindi)

ओणम त्यौहार पर निबंध (Onam Festival Essay In Hindi)

ओणम त्यौहार पर निबंध (Onam Festival Essay In Hindi)

ध्वनि प्रदूषण पर निबंध (Noise Pollution Essay In Hindi Language)

ध्वनि प्रदूषण पर निबंध (Noise Pollution Essay In Hindi)

Essay on Sarvepalli Radhakrishnan for Students and Children

500+ words essay on sarvepalli radhakrishnan.

DR. Sarvepalli Radhakrishnan was a great person. He became the first vice-president of the country and the second president of free India . Besides, before being a vice-president and president he was a philosopher , a teacher, and an author. In addition, his birthday 5th September is celebrated as Teachers day in India every year. He was among one of the great leaders of the country and due to his contribution to education his birthday is often called teachers’ day .

Essay on Sarvepalli Radhakrishnan

Life of Sarvepalli Radhakrishnan

He was born in 1888 in Madras in a very poor Brahmin Family. Due to the poor economic status of his family, he completed his studies with the help and support of scholarship. He completed his early education from various missionary schools spread across the geographical boundaries of the city. Besides, he takes much interest in philosophy and completed his bachelor’s and masters’ degrees from philosophy.

After completing his M.A. degree he started working as an assistant lecturer in the Madras Presidency College. Also, he had an interest in religious mythologies and he mastered the class Hindu philosophy such as Bhagavad Gita, Brahmasutra, Commentaries of Sankara, Upanishads, Ramanuja, and Madhava. Besides these, he mastered many other classic Hindu philosophies too.

In addition, he was well familiar with the philosophies of Jain and Buddhist . Also, he was well aware of the thinkers of the western world.

In 1918, he became a professor at the University of Mysore and soon after that, Calcutta University nominated him for the professor of philosophy. Later on his life, he was called from Oxford University to deliver lectures on Hindu Philosophy. Furthermore, after many of his hard efforts, he was able to put Indian philosophy on the world map. It is because of his attempts that the Indian Philosophy is able to put a mark on the world.

Get the huge list of more than 500 Essay Topics and Ideas

His life after the 1930s

After the 1930s his life took many big turns and he became the vice-chancellor of many Universities that includes Banaras Hindu University and Andhra University. Later on, sometime prior to Indian independence he was appointed as the ambassador of UNESCO (United Nations Educational, Scientific, and Cultural Organization). And, after independence, he became the ambassador of the Soviet Union.

Furthermore, in 1952, he became the vice-president of India and in 1954; he received the Bharat Ratna award . In addition, he served as the vice-president of India for two complete terms and in 1962 he became the President of India. He retired soon after completing his term as the President of India. He serves the country with his great work and the nobleman died in 1975.

Awards and Memorial

Besides Bharat Ratna, he also won many awards throughout his life. He won the Templeton award which he donated to Oxford University. Furthermore, he also won the Peace Prize of the German Book Trade. In order to pay him honor forever, the university started Radhakrishnan Scholarship which they later renamed as Radhakrishnan Chevening Scholarship.

To sum it up we can say that, Dr. Sarvepalli Radhakrishnan was a great man who loved to teach. For his efforts in teaching, we celebrate his birthday as Teacher’s Day in India. Besides, he was a great teacher, philosopher, and author.

Q.1 Why we celebrate 5th September as Teachers day? A.1 We celebrate teacher day on 5th September to remember the birth of our former president Dr. Sarvepalli Radhakrishnan. He was the scholar, promoter of education, and a teacher.

Q.2 How did Dr. Sarvepalli Radhakrishnan serve the country? A.2 He serves the country by educating the students, as they are the future of the country.

Customize your course in 30 seconds

Which class are you in.

tutor

  • Travelling Essay
  • Picnic Essay
  • Our Country Essay
  • My Parents Essay
  • Essay on Favourite Personality
  • Essay on Memorable Day of My Life
  • Essay on Knowledge is Power
  • Essay on Gurpurab
  • Essay on My Favourite Season
  • Essay on Types of Sports

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Download the App

Google Play

Dr Sarvepalli Radhakrishnan Speech in Hindi

Dr Sarvepalli Radhakrishnan Speech in Hindi

क्या आप भी “Dr Sarvepalli Radhakrishnan Speech in Hindi” की तलाश कर रहे हैं? यदि हां, तो आप इंटरनेट की दुनिया की सबसे बेस्ट वेबसाइट essayduniya.com पर टपके हो. यदि आप Dr Sarvepalli Radhakrishnan Speech in Hindi, Speech on Dr Sarvepalli Radhakrishnan in Hindi यही सब सर्च कर रहे हैं तो आपका इंतजार यही पूरा होता है.

यहां हम आपको “Dr Sarvepalli Radhakrishnan Speech in Hindi” उपलब्ध करा रहे हैं. इस निबंध/ स्पीच को अपने स्कूल या कॉलेज के लिए या अपने किसी प्रोजेक्ट के लिए उपयोग कर सकते हैं. इसके साथ ही यदि आपको किसी प्रतियोगिता के लिए भी Speech on Dr Sarvepalli Radhakrishnan in Hindi तैयार करना है तो आपको यह आर्टिकल पूरा बिल्कुल ध्यान से पढ़ना चाहिए. 

Speech on Dr. Sarvepalli Radhakrishnan (Dr. Sarvepalli Radhakrishnan Short Speech)

सबसे पहले मैं यहां उपस्थित सभी माननीय अतिथिगण, प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों का अभिवादन करती हूं। आज हम सभी यहां शिक्षक दिवस मनाने के लिए एकत्रित हुए हैं। आज के दिन डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का जन्म हुआ था। राधाकृष्णन जी एक महान व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति थे। वे एक व्यापक दृष्टिकोण रखने वाले, नियमों एवं सिद्धांतों को मानने वाले व्यक्ति थे।

जिसके कारण उन्हें स्वतंत्र भारत के पहले उपराष्ट्रपति के रूप में चुना गया था। राधाकृष्ण जी एक प्रख्यात शिक्षक भी थे और वह देश में शिक्षकों की भूमिका को भली-भांति समझते थे। इसलिए ही उन्होंने अपने जन्मदिन को शिक्षक दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा था। डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के कारण ही आज संपूर्ण देश में हर साल 5 सितंबर के दिन शिक्षक दिवस मनाया जाता है। शिक्षक दिवस के मौके पर मैं सभी को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए अपनी स्पीच को विराम देती हूं।

शिक्षक दिवस भाषण हिंदी में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन पर निबंध Teacher’s Day Essay in English Teacher’s Day Speech in English शिक्षक पर 10 लाइन निबंध 10 Lines on Teacher’s Day in English शिक्षक दिवस पर निबंध Dr. Sarvepalli Radhakrishnan Essay

Dr. Sarvepalli Radhakrishnan Short Speech 

आज के इस शिक्षक दिवस समारोह में, मैं सभी अतिथिगणों, शिक्षकों, प्रधानाचार्य का स्वागत करती हूं। आज के दिन हमारे देश के महान विभूति डॉ श्री सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का जन्म हुआ था। राधाकृष्णन जी एक महान व्यक्तित्व के धनी और सिद्धांतों वाले इंसान थे। वे एक प्रसिद्ध शिक्षक थे। उनकी बुद्धिमता और व्यक्तित्व के कारण उन्हें स्वतंत्र भारत के पहले उपराष्ट्रपति के रूप में चुना गया था। उनका जन्म 5 सितंबर 1888 के दिन हुआ था। 

वे एक प्रसिद्ध शिक्षक और लेखक थे। अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद राधाकृष्ण जी ने कई वर्षों तक मैसूर विश्वविद्यालय से लेकर कोलकाता विश्वविद्यालय के साथ विभिन्न कॉलेजों में पढ़ाया। राधाकृष्णन जी को साल 1954 में देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया था। सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी ने एक शिक्षक राजनेता और समाज सेवक के रूप में बहुत बड़ा योगदान दिया है। अपने राष्ट्रपति के कार्यकाल के दौरान भी राधाकृष्ण जी विनम्र बने रहे। वे अपने वेतन का बहुत बड़ा हिस्सा  राष्ट्रपति राहत कोष में जमा कर दिया करते थे ताकि वह देश की उन्नति में लगाया जा सके। भारत को आज राधा कृष्ण जी जैसे राजनेता ही आवश्यकता की है, जो विभिन्न क्षेत्रों में भारत की तरक्की को सुनिश्चित कर सके। इन्हीं शब्दों के साथ अब अपनी स्पीच को विराम देती हूं। आप सभी का धन्यवाद!

Dr Sarvepalli Radhakrishnan Speech in Hindi (2-minute Speech on Sarvepalli Radhakrishnan)

यहां उपस्थित सभी अतिथिगणों, प्रधानाचार्य, शिक्षकों एवं साथियों को मेरा नमस्कार। आज शिक्षक दिवस के अवसर पर हम सभी इस सभागृह में उपस्थित हुए हैं। आज का दिन बहुत खास है, क्योंकि आज शिक्षक दिवस होने के साथ-साथ महान दार्शनिक, शिक्षाविद और राजनेता डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती भी है। जिनके जन्मदिन को ही आज टीचर्स डे के रूप में मनाया जाता है। सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का जन्म 5 सितंबर 1888 को आंध्रप्रदेश में हुआ था। राधाकृष्णन जी अपने व्यक्तित्व एवं विद्वता के लिए जाने जाते थे एक बार की बात है, डॉक्टर सर्वपल्ली जी इंग्लैंड में भारतीय दर्शन के संबंध में व्याख्यान देने पहुंचे। जहां पर बड़ी तादाद में लोग उन्हें सुनने के लिए आए थे।

व्याख्यान के दौरान जब एक अंग्रेज व्यक्ति ने राधाकृष्ण जी से पूछा की क्या हिंदू नाम का कोई समाज है? कोई संस्कृति है? तुम कितने बिखरे हुए हो, तुम्हारे एक जैसा कोई रंग नहीं है, कोई गोरा है, तो कोई काला है, कोई धोती पहनाता है, तो कोई लूंगी, कोई कुर्ता पहना है, तो कोई कमीज। देखो हम सभी अंग्रेज एक जैसे हैं, एक ही रंग के हैं और एक जैसा पहनावा पहनते हैं। यह सुनकर डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी ने इसके जवाब में कहा था कि घोड़े तो अलग-अलग रंग और रूप के होते हैं लेकिन गधे सभी के सभी एक जैसे ही होते हैं।

सर्वपल्ली जी बड़े कुशाग्र बुद्धि महान व्यक्तित्व के धनी थे। एक बार सर्वपल्ली जी के कुछ छात्रों एवं मित्रों ने उनका जन्मदिन मनाने का आग्रह किया तब सर्वपल्ली जी ने कहा कि इस दिन को मेरे व्यक्तिगत जन्मदिन के रूप में ना बनाकर अगर शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाएगा तो मुझे बहुत गर्व महसूस होगा उसे दिन से लेकर आज तक 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। जिससे न केवल डॉक्टर राधाकृष्णन जी को याद किया जाता है, बल्कि देश के सभी शिक्षकों के प्रति सम्मान एवं आदर व्यक्त किया जाता है। इन्हीं शब्दों के साथ अब अपनी स्पीच को विराम देती हूं, एक बार फिर से आप सभी को शिक्षक दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। 

Dr. Sarvepalli Radhakrishnan Speech in Hindi (3-minute Speech on Sarvepalli Radhakrishnan)

माननीय अतिथिगण, मुख्याध्यापक, आदरणीय शिक्षकगण एवं मेरे प्रिय साथियों को मेरा नमस्कार! आज डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का जन्मदिन है, जो कि भारत के एक महान शिक्षक थे। सर्वपल्ली जी के जन्मदिन के अवसर पर ही शिक्षक दिवस मनाया जाता है। वे स्वतंत्र भारत के पहले उपराष्ट्रपति एवं दूसरे राष्ट्रपति रह चुके हैं। राधाकृष्णन जी ने अपने जीवन के लगभग 40 साल अध्यापन क्षेत्र में दिए थे। डॉ सर्वपल्ली जी ने राजनेता और शिक्षक के रूप में एक महत्वपूर्ण योगदान दिया है। राधाकृष्णन जी ने जब अपनी शिक्षा पूरी की तो उनके पिताजी उन्हें आगे पढ़ने के बजाय मंदिर का पुजारी बनाना चाहते थे लेकिन सर्वपल्ली जी आगे पढ़ना चाहते थे। इसलिए उन्होंने मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज से एक छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत की और उसकी मदद से अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी की।

साल 1906 में सर्वपल्ली जी ने प्रथम श्रेणी के साथ बी.ए पास की। राधाकृष्ण जी विज्ञान विषय से अपना पोस्ट ग्रेजुएशन करना चाहते थे लेकिन जब उन्हें अपने चचेरे भाई से दर्शनशास्त्र विषय की पाठ्य पुस्तक प्राप्त हुई तो उन्होंने दर्शनशास्त्र से अपना एम.ए पूरा किया। सर्वपल्ली जी ने कोलकाता में रविंद्र नाथ टैगोर जी के साथ भी कुछ समय व्यतीत किया था। वे नोबेल पुरस्कार विजेता टैगोर जी के संग से बहुत प्रभावित हुए थे और उन्होंने इसी दौरान अपनी पहली पुस्तक लिखने का फैसला किया। उन्होंने मैनचेस्टर कॉलेज एवं शिकागो में हॉस्टल में भी व्याख्यान दिया था इसके साथ ही उन्होंने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में पूर्वी धर्म के स्पैल्डिंग प्रोफेसर के तौर पर भी कार्य किया था। सन 1962 में डॉक्टर राधाकृष्णन सर्वपल्ली जी को स्वतंत्र भारत के राष्ट्रपति के रूप में चुना गया था।

अपने राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान जब सर्वपल्ली जी के पास कुछ छात्रों ने आकर उनके जन्मदिन मनाने का अनुरोध किया तो उन्होंने अपने जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाए जाने कब प्रस्ताव दिया था। जिसके बाद से आज तक हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। सर्वपल्ली जी के कार्यों के कारण उनका नाम लगातार पांच वर्षों तक साहित्य के नोबेल पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया था लेकिन उन्हें कभी भी नोबेल पुरस्कार नहीं दिया गया साल 1956 में राधा कृष्ण जी ने भारत रत्न सहित कई अन्य प्रतिष्ठित पुरस्कार एवं किताब जीते थे। शिक्षा के क्षेत्र में राधा कृष्ण जी का योगदान देखते हुए सन 1931 में जॉर्ज पंचम ने उनकी सेवाओं के चलते उन्हें नाइट की उपाधि से सम्मानित किया था। राधाकृष्णन जी ने सर की उपाधि का उपयोग करना बंद कर दिया था एवं भारत के स्वतंत्रता के बाद उन्होंने अपने नाम के आगे अकादमी का शीर्षक डॉक्टर का उपयोग करना चुना था।

सन 1975 में राधा कृष्ण जी ने टेंपलटन पुरस्कार जीता था और इसकी पूरी राशि उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी को दान कर दी थी। जिसे देखते हुए ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने ‘राधाकृष्णन शेवनिंग स्कॉलरशिप’ नाम की एक छात्रवृत्ति की स्थापना भी की है। भारत का राष्ट्रपति बनने के बाद भी राधा कृष्ण जी ने अपने वेतन में से केवल बहुत थोड़े  रुपए ही स्वीकार करते थे, और शेष बची राशि को हर महीने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में दान कर दिया करते थे। राधाकृष्णन जी जैसे राजनेता और महान व्यक्तित्व के धनी शख्सियत के कारण ही 200 साल की गुलामी के बाद भी भारत इतनी तरक्की कर पाया है। राधाकृष्णन जी के योगदान एवं सेवाओं के लिए भारत उन्हें हमेशा याद रखेगा। बस इन्हीं शब्दों के साथ अपनी स्पीच को विराम देना चाहूंगा। धन्यवाद!

हमारे सभी प्रिय विद्यार्थियों को इस “Dr Sarvepalli Radhakrishnan Speech in Hindi” जरूर मदद हुई होगी यदि आपको यह Essay on Teacher’s Day in Hindi अच्छा लगा है तो कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको यह Dr Sarvepalli Radhakrishnan Speech in Hindi   कैसा लगा? हमें आपके कमेंट का इंतजार रहेगा और आपको अगला Essay या Speech कौन से टॉपिक पर चाहिए. इस बारे में भी आप कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं ताकि हम आपके अनुसार ही अगले टॉपिक पर आपके लिए निबंध ला सकें.

शिक्षक दिवस भाषण हिंदी में Teacher’s Day Essay in English Teacher’s Day Speech in English शिक्षक पर 10 लाइन निबंध 10 Lines on Teacher’s Day in English शिक्षक दिवस पर निबंध Dr. Sarvepalli Radhakrishnan Essay

Leave a Comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

aaj ik aur baras biit gayā us ke baġhair

jis ke hote hue hote the zamāne mere

noImage

Dr. Sarvepalli Radhakrishnan

  • Index of Books 183431

arrow

  • Agriculture 67 Article Collection 146 Astrology 21 Autobiography 401 Banned Books 15 Bibliography 54 Biography 2511 Calligraphy 11 Catalogue / Index 450 Children's Literature 1772 Catalogue / Index 6 Dastaan 6 Drama 33 Entertainment 13 Geet 8 General Knowledge 17 Geography 1 History 10 Islamiyaat 37 Learning Resources 48 Magazines 57 Mathematics 31 Medicine 7 Moral and Ethical 35 Nazm 156 Novel 49 Personality 100 Pratham Books 56 Psychological 5 Quatrain 1 Research And Criticism 24 Science 32 Story 575 Text Books 103 Translation 54 Upbringing And Nourishment 33 Christianity 12 Comments 13 Communal Harmony 22 Constitution 32 Dastarkhwan 20 Diary 65 Dictionary 531 Directory 11 Drama 881 Drama History & Criticism 30 Historical 34 Romantic 26 Social 37 Economics 126 Education 278 Encyclopedia 63 Entertainment 10 Environment 22 Essays & Profiles 1060 Essays 822 Profiles 173 Feminism 64 Fiction 1315 Dastaan 348 Moral and Ethical 22 Novel 30 Short Stories 223 Film Songs 782 Folk Song 15 Folk tales 21 Freedom Movement 137 Geography 65 Health 40 General Health 22 Infant health / Gynaecology 6 Hikayaat 83 Hinduism 4 History 2523 Cultural History 238 History Of Literature 118 Indian 750 Islamic History 515 World 265 Humorous 554 Humorous History & Criticism 29 poetry 70 Prose 283 Hunting's 21 Idioms 43 Interviews 49 Islamiyat 506 Journalism 177 Column 6 kavita 33 Language & Literature 1535 Aestheticism 9 Criticism 102 History 291 IntiKhab 124 Language 502 Tazkira 50 Lateefe 45 Law 154 Lectures 497 Letters 597 History & Criticism 35 Life Style 15 General Information 8 Linguistics 151 Logic 51 Manuscript 240 Mathematics 73 Medicine 579 Ayurveda 28 Homeopathy 15 Surgery 9 Tibb-e-Unani 196 Memoir 65 Monograph 174 Moral and Ethical 313 Movements 257 Literary movements 64 political movements 155 Religious Movements 41 Music 55 Myths 2 Novel 3498 Biographical 42 Detective 151 Historical 214 History & Criticism 6 Humorous 19 Moral and Ethical 154 Psychological 5 Romantic 481 Social 514 Novella 55 Others 505 Parody 6 Philosophy 167 Physics 3 Political 205 India 41 world 36 Prosody 132 Prostitute 17 Psychology 21 Publications Of Munshi Naval Kishore 1432 Religions 2196 Buddhism 23 Christianity 22 Hindu-mat 42 Islamiyat 2034 Sikhism 58 Remnants 12 Reportage 71 Research & Criticism 4974 Aestheticism 18 Articles / Papers 1015 Autobiography 10 Biography 101 Children's Literature 20 Compiled 165 Criticism 1313 Dastaan 21 Dictionary 7 Drama 27 Essays 52 Fiction 200 Ghazal 46 History 17 Idioms 5 Iqbaliyat 122 Lectures 6 Letters 8 Magazines 2 Marsiya 53 Masnavi 28 Naat 22 Nazm 23 Novel 87 Poetry 907 Prose 37 Qasida 11 Quatrain 10 Rekhti 1 Reportage 7 Research 620 Research Methodology 11 Short-story 84 Tazkira 13 Translation 9 Travelogue 13 Reviews 73 satire 9 Science 166 Sexology 15 Short-story 2289 Horror fiction 10 Symbolic / Artistic Stories 71 Sketch Writing 4 Sketches 235 Sketches: History & Criticism 60 Social issues 71 Custums 5 Sociology 6 Story 26 Story Collection 32 Sufism / Mystic 1435 Discourses 173 Syllabus 73 Talks 28 Tazkira 907 Text Books 430 Criticism 77 Fiction 54 History 13 Non Fiction 50 Poetry 30 Translation 3688 Autobiography 54 Biography 153 Catalogue / Index 4 Chemistry 2 Children's Literature 72 Constitution 11 Critique / Research 25 Dastaan 50 Diary 3 Doha 2 Drama 127 Economics 34 Epics 55 Essays 30 Geography 18 Hikayaat 21 History 387 Humorous 5 Huntings 1 Islamiyat 168 Law 16 Lecture 40 Letter 42 Medicine 59 Notebook / Dairy 3 Novel 547 Philosophy 77 Poetry 285 Political 12 Psychology 14 Science 35 Short Story 188 Social issues 8 Sufism / Mystic 83 Translation: History & Criticism 8 Travelogue 35 Travelogue 462 Wars 29 Women's writings 6884 Autobiography 41 Biography 114 Children's literature 26 Compilation 228 Criticism 303 Drama 34 Feminism 13 Novel 607 Poetry 322 Prose 38 Stories 374 Travelogue 18 Women's Translations 118
  • University Urdu Syllabus
  • Index of Authors
  • E-Books by Contributor

dr sarvepalli radhakrishnan essay 200 words in hindi

  • Bait Bazi 12
  • Catalogue / Index 5
  • Couplets 62
  • Deewan 1339
  • Exegesis 149
  • Humorous 38
  • Intikhab 1395
  • Keh mukarni 7
  • Kulliyat 637
  • Majmua 4021
  • Marsiya 336
  • Masnavi 704
  • Musaddas 47
  • Qasiida 150
  • Qit'a 53
  • Quatrain 259
  • Quintuple 18
  • Remainders 27
  • shahr-Ashob, Hajw, Zatal Nama 13
  • Tareekh-Goi 21
  • Translation 78
  • Hindi & English Books

હિંદુ જીવનદર્શન

 alt=

Rekhta Foundation

Devoted to the preservation & promotion of Urdu

Rekhta Dictionary

A Trilingual Treasure of Urdu Words

Online Treasure of Sufi and Sant Poetry

World of Hindi language and literature

The best way to learn Urdu online

Rekhta Books

Best of Urdu & Hindi Books

dr sarvepalli radhakrishnan essay 200 words in hindi

  • CBSE Class 10th
  • CBSE Class 12th
  • UP Board 10th
  • UP Board 12th
  • Bihar Board 10th
  • Bihar Board 12th
  • Top Schools in India
  • Top Schools in Delhi
  • Top Schools in Mumbai
  • Top Schools in Chennai
  • Top Schools in Hyderabad
  • Top Schools in Kolkata
  • Top Schools in Pune
  • Top Schools in Bangalore

Products & Resources

  • JEE Main Knockout April
  • Free Sample Papers
  • Free Ebooks
  • NCERT Notes
  • NCERT Syllabus
  • NCERT Books
  • RD Sharma Solutions
  • Navodaya Vidyalaya Admission 2024-25
  • NCERT Solutions
  • NCERT Solutions for Class 12
  • NCERT Solutions for Class 11
  • NCERT solutions for Class 10
  • NCERT solutions for Class 9
  • NCERT solutions for Class 8
  • NCERT Solutions for Class 7
  • JEE Main 2024
  • MHT CET 2024
  • JEE Advanced 2024
  • BITSAT 2024
  • View All Engineering Exams
  • Colleges Accepting B.Tech Applications
  • Top Engineering Colleges in India
  • Engineering Colleges in India
  • Engineering Colleges in Tamil Nadu
  • Engineering Colleges Accepting JEE Main
  • Top IITs in India
  • Top NITs in India
  • Top IIITs in India
  • JEE Main College Predictor
  • JEE Main Rank Predictor
  • MHT CET College Predictor
  • AP EAMCET College Predictor
  • GATE College Predictor
  • KCET College Predictor
  • JEE Advanced College Predictor
  • View All College Predictors
  • JEE Main Question Paper
  • JEE Main Cutoff
  • JEE Main Advanced Admit Card
  • JEE Advanced Admit Card 2024
  • Download E-Books and Sample Papers
  • Compare Colleges
  • B.Tech College Applications
  • KCET Result
  • MAH MBA CET Exam
  • View All Management Exams

Colleges & Courses

  • MBA College Admissions
  • MBA Colleges in India
  • Top IIMs Colleges in India
  • Top Online MBA Colleges in India
  • MBA Colleges Accepting XAT Score
  • BBA Colleges in India
  • XAT College Predictor 2024
  • SNAP College Predictor
  • NMAT College Predictor
  • MAT College Predictor 2024
  • CMAT College Predictor 2024
  • CAT Percentile Predictor 2023
  • CAT 2023 College Predictor
  • CMAT 2024 Admit Card
  • TS ICET 2024 Hall Ticket
  • CMAT Result 2024
  • MAH MBA CET Cutoff 2024
  • Download Helpful Ebooks
  • List of Popular Branches
  • QnA - Get answers to your doubts
  • IIM Fees Structure
  • AIIMS Nursing
  • Top Medical Colleges in India
  • Top Medical Colleges in India accepting NEET Score
  • Medical Colleges accepting NEET
  • List of Medical Colleges in India
  • List of AIIMS Colleges In India
  • Medical Colleges in Maharashtra
  • Medical Colleges in India Accepting NEET PG
  • NEET College Predictor
  • NEET PG College Predictor
  • NEET MDS College Predictor
  • NEET Rank Predictor
  • DNB PDCET College Predictor
  • NEET Admit Card 2024
  • NEET PG Application Form 2024
  • NEET Cut off
  • NEET Online Preparation
  • Download Helpful E-books
  • Colleges Accepting Admissions
  • Top Law Colleges in India
  • Law College Accepting CLAT Score
  • List of Law Colleges in India
  • Top Law Colleges in Delhi
  • Top NLUs Colleges in India
  • Top Law Colleges in Chandigarh
  • Top Law Collages in Lucknow

Predictors & E-Books

  • CLAT College Predictor
  • MHCET Law ( 5 Year L.L.B) College Predictor
  • AILET College Predictor
  • Sample Papers
  • Compare Law Collages
  • Careers360 Youtube Channel
  • CLAT Syllabus 2025
  • CLAT Previous Year Question Paper
  • NID DAT Exam
  • Pearl Academy Exam

Predictors & Articles

  • NIFT College Predictor
  • UCEED College Predictor
  • NID DAT College Predictor
  • NID DAT Syllabus 2025
  • NID DAT 2025
  • Design Colleges in India
  • Top NIFT Colleges in India
  • Fashion Design Colleges in India
  • Top Interior Design Colleges in India
  • Top Graphic Designing Colleges in India
  • Fashion Design Colleges in Delhi
  • Fashion Design Colleges in Mumbai
  • Top Interior Design Colleges in Bangalore
  • NIFT Result 2024
  • NIFT Fees Structure
  • NIFT Syllabus 2025
  • Free Design E-books
  • List of Branches
  • Careers360 Youtube channel
  • IPU CET BJMC
  • JMI Mass Communication Entrance Exam
  • IIMC Entrance Exam
  • Media & Journalism colleges in Delhi
  • Media & Journalism colleges in Bangalore
  • Media & Journalism colleges in Mumbai
  • List of Media & Journalism Colleges in India
  • CA Intermediate
  • CA Foundation
  • CS Executive
  • CS Professional
  • Difference between CA and CS
  • Difference between CA and CMA
  • CA Full form
  • CMA Full form
  • CS Full form
  • CA Salary In India

Top Courses & Careers

  • Bachelor of Commerce (B.Com)
  • Master of Commerce (M.Com)
  • Company Secretary
  • Cost Accountant
  • Charted Accountant
  • Credit Manager
  • Financial Advisor
  • Top Commerce Colleges in India
  • Top Government Commerce Colleges in India
  • Top Private Commerce Colleges in India
  • Top M.Com Colleges in Mumbai
  • Top B.Com Colleges in India
  • IT Colleges in Tamil Nadu
  • IT Colleges in Uttar Pradesh
  • MCA Colleges in India
  • BCA Colleges in India

Quick Links

  • Information Technology Courses
  • Programming Courses
  • Web Development Courses
  • Data Analytics Courses
  • Big Data Analytics Courses
  • RUHS Pharmacy Admission Test
  • Top Pharmacy Colleges in India
  • Pharmacy Colleges in Pune
  • Pharmacy Colleges in Mumbai
  • Colleges Accepting GPAT Score
  • Pharmacy Colleges in Lucknow
  • List of Pharmacy Colleges in Nagpur
  • GPAT Result
  • GPAT 2024 Admit Card
  • GPAT Question Papers
  • NCHMCT JEE 2024
  • Mah BHMCT CET
  • Top Hotel Management Colleges in Delhi
  • Top Hotel Management Colleges in Hyderabad
  • Top Hotel Management Colleges in Mumbai
  • Top Hotel Management Colleges in Tamil Nadu
  • Top Hotel Management Colleges in Maharashtra
  • B.Sc Hotel Management
  • Hotel Management
  • Diploma in Hotel Management and Catering Technology

Diploma Colleges

  • Top Diploma Colleges in Maharashtra
  • UPSC IAS 2024
  • SSC CGL 2024
  • IBPS RRB 2024
  • Previous Year Sample Papers
  • Free Competition E-books
  • Sarkari Result
  • QnA- Get your doubts answered
  • UPSC Previous Year Sample Papers
  • CTET Previous Year Sample Papers
  • SBI Clerk Previous Year Sample Papers
  • NDA Previous Year Sample Papers

Upcoming Events

  • NDA Application Form 2024
  • UPSC IAS Application Form 2024
  • CDS Application Form 2024
  • CTET Admit card 2024
  • HP TET Result 2023
  • SSC GD Constable Admit Card 2024
  • UPTET Notification 2024
  • SBI Clerk Result 2024

Other Exams

  • SSC CHSL 2024
  • UP PCS 2024
  • UGC NET 2024
  • RRB NTPC 2024
  • IBPS PO 2024
  • IBPS Clerk 2024
  • IBPS SO 2024
  • Top University in USA
  • Top University in Canada
  • Top University in Ireland
  • Top Universities in UK
  • Top Universities in Australia
  • Best MBA Colleges in Abroad
  • Business Management Studies Colleges

Top Countries

  • Study in USA
  • Study in UK
  • Study in Canada
  • Study in Australia
  • Study in Ireland
  • Study in Germany
  • Study in China
  • Study in Europe

Student Visas

  • Student Visa Canada
  • Student Visa UK
  • Student Visa USA
  • Student Visa Australia
  • Student Visa Germany
  • Student Visa New Zealand
  • Student Visa Ireland
  • CUET PG 2024
  • IGNOU B.Ed Admission 2024
  • DU Admission 2024
  • UP B.Ed JEE 2024
  • LPU NEST 2024
  • IIT JAM 2024
  • IGNOU Online Admission 2024
  • Universities in India
  • Top Universities in India 2024
  • Top Colleges in India
  • Top Universities in Uttar Pradesh 2024
  • Top Universities in Bihar
  • Top Universities in Madhya Pradesh 2024
  • Top Universities in Tamil Nadu 2024
  • Central Universities in India
  • CUET Exam City Intimation Slip 2024
  • IGNOU Date Sheet
  • CUET Mock Test 2024
  • CUET Admit card 2024
  • CUET PG Syllabus 2024
  • CUET Participating Universities 2024
  • CUET Previous Year Question Paper
  • CUET Syllabus 2024 for Science Students
  • E-Books and Sample Papers
  • CUET Exam Pattern 2024
  • CUET Exam Date 2024
  • CUET Cut Off 2024
  • CUET Exam Analysis 2024
  • IGNOU Exam Form 2024
  • CUET 2024 Exam Live
  • CUET Answer Key 2024

Engineering Preparation

  • Knockout JEE Main 2024
  • Test Series JEE Main 2024
  • JEE Main 2024 Rank Booster

Medical Preparation

  • Knockout NEET 2024
  • Test Series NEET 2024
  • Rank Booster NEET 2024

Online Courses

  • JEE Main One Month Course
  • NEET One Month Course
  • IBSAT Free Mock Tests
  • IIT JEE Foundation Course
  • Knockout BITSAT 2024
  • Career Guidance Tool

Top Streams

  • IT & Software Certification Courses
  • Engineering and Architecture Certification Courses
  • Programming And Development Certification Courses
  • Business and Management Certification Courses
  • Marketing Certification Courses
  • Health and Fitness Certification Courses
  • Design Certification Courses

Specializations

  • Digital Marketing Certification Courses
  • Cyber Security Certification Courses
  • Artificial Intelligence Certification Courses
  • Business Analytics Certification Courses
  • Data Science Certification Courses
  • Cloud Computing Certification Courses
  • Machine Learning Certification Courses
  • View All Certification Courses
  • UG Degree Courses
  • PG Degree Courses
  • Short Term Courses
  • Free Courses
  • Online Degrees and Diplomas
  • Compare Courses

Top Providers

  • Coursera Courses
  • Udemy Courses
  • Edx Courses
  • Swayam Courses
  • upGrad Courses
  • Simplilearn Courses
  • Great Learning Courses

Dr Sarvepalli Radhakrishnan Essay in English

Dr Radhakrishnan was an eminent philosopher and statesman who made immense contributions to the Indian independence movement and education system. He was a highly respected figure whose work continues to be studied and celebrated even today. Here are some sample essays on Dr Sarvepalli Radhakrishnan.

Dr Sarvepalli Radhakrishnan Essay in English

100 Words Essay On Dr Sarvepalli Radhakrishnan

Dr. Sarvepalli Radhakrishnan, also known as S. Rajan, was the second longest serving Indian prime minister. He was also the only Indian prime minister to have been awarded a two-star rank in the British army. Throughout his accomplished career, Dr. Radhakrishnan made significant contributions to philosophy, education, and politics. Some consider him to be one of the greatest philosophers of all time and one of the most outstanding public figures of India. Dr. Radhakrishnan interpretations have inspired future generations of philosophers and leaders by showing how important it is for future celebrities to gain an understanding of ancient thought structures from an evolved and new perspective instead.

200 Words Essay On Dr Sarvepalli Radhakrishnan

Born to the Telugu-speaking family of the Niyogi Brahmins, Sarvapalli-Radhakrishnan was born on September 5’ 1888. Dr. Sarvapalli Radhakrishnan is considered to be one of the greatest philosophers of Indian history.

Dr Sarvepalli Radhakrishnan And Indian Spirituality

While he was in Madras Presidency College, he studied Hindu philosophical canons, which are the Upanishads, the Bhagvad Gita, Brahmasutra, and the commentaries on Sankara, Ramunuja, and Madhava. Radhakrishnan is one of the finest and most influential scholars of comparative religion and philosophy in twentieth-century India.

Dr. Radhakrishnan's original interpretation of the Upanishads is considered an important turning point in Indian spirituality. He believed that self realisation is possible in both Hinduism and Buddhism. He also asserted that all religions are similar in their self- realisation objectives. In addition, he believed that all schools of thought are based on devotion and can lead to self-realisation. Dr. Radhakrishnan was not afraid to reinterpret ancient texts to suit modern thought and culture. His interpretations have had a significant impact on future generations of philosophers and spiritual leaders.

500 Words Essay On Dr Sarvepalli Radhakrishnan

Dr Sarvepalli Radhakrishnan’s legacy in India has been profound and enduring. He was an ardent advocate of communal harmony, and his works sought to promote understanding between the diverse cultures and faiths of India. He spoke up against religious intolerance and discrimination, and pushed for policies that would promote secularism and equal rights for all citizens of India.

Dr Sarvepalli Radhakrishnan was also a major advocate for educational reform, believing that education was the key to lasting peace and success in India. He served as the Vice Chancellor of Banaras Hindu University from 1939 to 1948, during which time he implemented a number of reforms to improve the quality of education at the university.

Dr Sarvepalli Radhakrishnan’s Childhood

Radhakrishnan was a bright student, and he won a scholarship to study at the prestigious Madras Christian College where he earned his bachelor's degree in philosophy. He continued his education at the University of Cambridge, where he earned a master's degree and a doctorate in philosophy. Radhakrishnan then returned to India, where he began a distinguished career in academia. His academic achievements led to your appointment as a professor at Calcutta University.

Dr Sarvepalli Radhakrishnan And Politics

Dr. Radhakrishnan's social and political engagements helped further India's independence from British rule. In 1952, he became the first Indian citizen to receive a two-star rank in the British army. Later that same year, he became the first Indian cabinet member to visit China under a banner of friendship and mutual respect. During this visit, both governments signed an agreement allowing Chinese citizens to live and work in India. Both countries also agreed to dispatch military personnel for training courses at their respective academies. This friendship has continued through today; China still has an embassy in India dedicated to promoting bilateral relations between the two countries.

Dr Sarvepalli Radhakrishnan’s Contributions And Success

In addition, Dr. Radhakrishnan's contributions to education were significant- he was a Nobel laureate in Literature, a former president of India's University of Delhi, and the only Indian prime minister to have received a doctorate in philosophy from university level exams.

As a teacher, he emphasised synthesis over analysis when teaching literature courses at Delhi university and wrote several pedagogical essays on this topic as well. In addition, his poetic works feature strong philosophical undertones that have greatly influenced later authors in both poetry and drama genres.

The most prestigious academic post of Indians, the George V Chair of Philosophy at the Calcutta University, was awarded to him in February 1921.

In 1962, he became the second President of India, where he continued his passion for education. During this period, he set up several educational institutes like the Indian Institute of Science in Bangalore and further encouraged investment in education by making it free for the underprivileged. He is credited with helping set up institutions such as Indian Institute of Technology (IIT) and establishing a National Curriculum Framework to ensure that all students have access to quality education.

In recognition for his contributions to Indian society, the Government of India declared September 5th as ‘Teacher’s Day’ in his honour - a fitting tribute to one of India’s most revered scholars. Dr Sarvepalli Radhakrishnan’s life and legacy are celebrated every year on this day - with teachers all over the country being honoured for their dedication, service and commitment to education.

Applications for Admissions are open.

Aakash iACST Scholarship Test 2024

Aakash iACST Scholarship Test 2024

Get up to 90% scholarship on NEET, JEE & Foundation courses

ALLEN Digital Scholarship Admission Test (ADSAT)

ALLEN Digital Scholarship Admission Test (ADSAT)

Register FREE for ALLEN Digital Scholarship Admission Test (ADSAT)

JEE Main Important Physics formulas

JEE Main Important Physics formulas

As per latest 2024 syllabus. Physics formulas, equations, & laws of class 11 & 12th chapters

PW JEE Coaching

PW JEE Coaching

Enrol in PW Vidyapeeth center for JEE coaching

PW NEET Coaching

PW NEET Coaching

Enrol in PW Vidyapeeth center for NEET coaching

JEE Main Important Chemistry formulas

JEE Main Important Chemistry formulas

As per latest 2024 syllabus. Chemistry formulas, equations, & laws of class 11 & 12th chapters

Download Careers360 App's

Regular exam updates, QnA, Predictors, College Applications & E-books now on your Mobile

student

Certifications

student

We Appeared in

Economic Times

Talk to our experts

1800-120-456-456

  • Sarvepalli Radhakrishnan Essay

ffImage

Essay on Sarvepalli Radhakrishnan

“When we think we know, we cease to learn”. These words motivate us to seek higher learning in each phase of life since learning is a life-long process. The student in us would never fail if we have teacher-par excellence like Dr. S Radhakrishnan. He is undoubted, one of the most recognized and influential Indian thinkers in academic circles of the 20 th century. He was a role model, an interminable source of inspiration, and a great statesman for all teachers and students of the country.

Radhakrishnan was born on 5 th September 1888 in a middle-class Brahmin family in the small town of Tamil Nadu. His father’s name was Sarvepalli Veeraswami and was a revenue official with a local zamindar. His mother’s name was Sitamma. His father didn’t want him to study English and wished that he became a priest instead. On seeing his intelligence, Radhakrishnan was allowed to pursue school and higher education. Being from a financially weak family, he sustained his studies by borrowing second-hand books from a cousin. He got married at the age of 16 years with his distant cousin, named Sivakamu, the couple had five daughters and a son by the name of Sarvepalli Gopal. He graduated with a Master’s degree in Philosophy from Madras Christian college. During this time he was introduced to western thought. In 1918, he was selected as the Professor of Philosophy at the University of Mysore.

Dr. Radhakrishnan belongs to a poor family and thus had to complete his education with the help and support of scholarships and he completed his education from various missionary schools that were spreading across the country.   

He got his primary education from a local school in his birth village named K. V. High School at Thiruttani. Later in 1896, he moved to a nearby temple town, named Tirupati, where he went to Hermannsburg Evangelical Lutheran Mission School and also visited the Government High Secondary School, Walajapet. 

From the year 1900 to 1904, he attended the college, named Elizabeth Rodman Voorhees College in Vellore, which was run by an American Arcot Mission of the Reformed Church (of America). It was here, where dr. S. Radhakrishnan was introduced to the Dutch Reform Theology, which criticized the Hindu religion in more than one way by saying that Hinduism is intellectually incoherent and does not have any ethics. Dr. S. Radhakrishnan was proud of his Hindu religion and this criticism appeared to him as a crippling assault on his Hindu sensibilities (feelings). While living in Vellore, he married his distant cousin, named Sivakamu. They remained married for 50 years, till his wife died.

After completing his four years of study in Vellore, he completed his F.A. (First of Arts) course and shifted to the Madras Christian College at the age of 16 and graduated from there in 1907. He also completed his master’s degree from that same college. He studied philosophy in his college but he did so by chance, due to financial constraints, he borrowed philosophy books from his cousin who studied from there before, and that decided his academic subjects in the college.

His Contribution

In 1921, he was appointed as a Professor of Philosophy in the chair of Mental and Moral Science at the University of Calcutta. 

In 1929, Radhakrishnan was invited to take up the job of a teacher at Manchester College, Oxford. This gave him the opportunity to give lectures on Comparative Religion. 

In 1931, Radhakrishnan was invited to take up his second Vice-Chancellorship at Banaras Hindu University (BHU). 

In 1946, Radhakrishnan represented India in UNESCO.

In 1948, under the chairmanship of Dr. Radhakrishnan, the Government appointed a University Education Commission.

In 1949, he was appointed Indian ambassador to USSR.

He served as a member of the Indian Constituent Assembly for two years immediately after India’s independence. 

In 1952, he became the Vice President of India.

In 1962, he was finally elected as the second President of India. During his tenure, India fought wars with China and Pakistan.

Radhakrishnan was a man of great vision. He saw an increasing need for world unity and universal fellowship during his term in office. He believed in international peace and cooperation. He called for the promotion of creative internationalism based on the spiritual foundations of integral experience so that he could promote understanding and tolerance between people and nations. Though he did not have any active political background, he kept an impassioned guard for the Hindu culture against ‘uninformed Western criticism’. His philosophy was simple but effective.

His Work and Awards

Dr. Radhakrishnan was conferred with many awards and recognitions including the highest civilian award

Bharat Ratna in 1954. He was the first person to be conferred upon the Sahitya Akademi fellowship. He also received the Peace Prize of German Book Trade in 1961 and Templeton Prize in 1975. He donated the award money of the Templeton Prize to Oxford University.

Some of his written works include Indian Philosophy, The Philosophy of the Upanishads, Eastern Religions, and Western Thoughts. In his major work on the Idealist View of Life, he laid emphasis on the importance of instinctive thinking. 

During the tenure of his presidency, his students and friends requested him to allow them to celebrate his birthday, 5 th September. Radhakrishnan asked them to observe the day as Teacher’s Day instead of celebrating his birthday. Since then till today, 5 th September is marked as Teacher’s Day. 

Radhakrishnan breathed his last on 17 th April 1975.

It is our privilege to have such a great philosopher, a great educationist, and a great humanist in our country. He will always remain in our hearts because of his unimaginable participation in the field of education.

arrow-right

FAQs on Sarvepalli Radhakrishnan Essay

1. Why do We Celebrate 5 th September as Teacher’s Day?

We celebrate 5th September as Teacher’s day to commemorate the birthday of Dr.Radhakrishnan. He was a great scholar, a learner, and a philosopher. 

On one day in 1962, some students of Dr. Radhakrishnan visited him in order to celebrate his birthday, then he (Dr. S. Radhakrishnan) asked them to celebrate this day (5 September) to pay their respect to all the great teachers of India and remember their contribution. From that day forward, it became a tradition to observe the date of 5th, September as India's national teacher's day.

2. How Did Dr. Sarvepalli Radhakrishnan Serve Our Nation?

He served the nation by educating the students and he was the second President of India (1962 - 1967) and first vice president of India (1947 - 1962). Even after being a popular leader, he was not that famous for politics but rather; he is quite famous as an academic. He is also considered India’s most renowned academic on comparative religion and philosophy. He was the one who introduced Indian philosophy to the West, bridging the gap between both cultures.

3. When Was Radhakrishnan Born?

Dr.Radhakrishnan was born on 5th September 1888 in a middle-class family in a small town of Tamil Nadu, named Tiruttani of Chittoor district. He belongs to a Telugu-speaking Niyogi Brahmin family, his father's name was Sarvepalli Veeraswami and his mother's name was Sita (Sitamma). Every year on his birth date, 5 September, the entire nation celebrates Indian National Teacher’s Day. He asked his students to pay respect to all the great teachers of India and their contribution on his birthday.

4. Mention a few of the written works by Dr. S. Radhakrishnan?

D.r S. Radhakrishnan had written around 27 books in his entire life, the very first book he completed was “The Philosophy of Rabindranath Tagore”.

Few of his famous written works include Indian Philosophy, The Philosophy of the Upanishads, Eastern Religions and Western Thoughts, and The Idealist View of Life. He completed the Indian philosophy book in two volumes, the first volume released in 1923 and the second one in 1927. Even after India’s independence, While in his tenure as the first Vice-President of India, he wrote some more books, one of the most popular books of this time was “East and West: Some Reflections”, released in 1955. In his books and lectures, he tries to interpret Indian thought for Westerners. His works help in bridging the gap between both cultures and religion.

5. Give details about the early life and family of Dr. S. Radhakrishnan?

A little is known about his early life, as he doesn't talk about his early life much. He was born in Tiruttani village in the Madras Presidency (Nowadays in Tamil Nadu), on 5 September 1888. He belongs to a Telugu-speaking brahmin family, his father’s name was Sarvepalli Veeraswami and his mother was Sita (Sitamma).

In 1896, Radhakrishnan went to school in order to study in the nearby pilgrimage center of Tirupati. After some time, In 1900, he was sent to Vellore for his high school education, in Elizabeth Rodman Voorhees College. 

At the early age of 16, He was married to Sivakamu, a distant cousin. The couple had five daughters and one son. Their son, Sarvepalli Gopal, also become a great historian.

IMAGES

  1. Dr. Sarvepalli Radhakrishnan Essay in Hindi (2022)

    dr sarvepalli radhakrishnan essay 200 words in hindi

  2. Dr. Sarvepalli Radhakrishnan Biography in Hindi

    dr sarvepalli radhakrishnan essay 200 words in hindi

  3. Hindi Essay on Dr. Sarvepalli Radhakrishnan

    dr sarvepalli radhakrishnan essay 200 words in hindi

  4. Dr Sarvepalli Radhakrishnan Essay 200 Words

    dr sarvepalli radhakrishnan essay 200 words in hindi

  5. Dr. Sarvepalli Radhakrishnan Biography in Hindi

    dr sarvepalli radhakrishnan essay 200 words in hindi

  6. Dr Sarvepalli Radhakrishnan Quotes ; डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन अनमोल विचार

    dr sarvepalli radhakrishnan essay 200 words in hindi

VIDEO

  1. डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जीवन परिचय। Biography of dr. Sarvapalli radhakrishnan || biography

  2. L-2, अध्याय-3, सवैये

  3. Dr Sarvepalli Radhakrishnan Biography in hindi

  4. DR RADHAKRISHNAN

  5. Write essay on Dr. Sarvepalli Radhakrishnan

  6. डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन पर निबंध/ जीवनपरिचय || Hindi Essay on Doctor Sarvepalli Radhakrishanan

COMMENTS

  1. डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन पर निबंध

    डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन पर छोटे तथा बड़े निबंध (Short and Long Essay on Sarvepalli Radhakrishnan, Sarvepalli Radhakrishnan par Nibandh Hindi mein) यहाँ बहुत ही आसान भाषा में डॉ सर्वपल्ली ...

  2. डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन पर निबंध (Dr. Sarvepalli Radhakrishnan Essay

    डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन पर छोटा निबंध 200-300 शब्दों में (Short Essay on Dr. Sarvepalli Radhakrishnan in Hindi 200-300 Words) अभी टीचर्स डे पास है ऐसे में हर स्कूल में टीचर्स डे ...

  3. 100, 200, 250, 300, 400 & 500 Words Essay on Dr. Sarvepalli

    Dr. Sarvepalli Radhakrishnan Essay in English 200 words Dr. Sarvepalli Radhakrishnan was a distinguished Indian philosopher, statesman, and the second President of India. He was born on September 5, 1888, in Thiruttani, Tamil Nadu. Dr. Radhakrishnan played a pivotal role in shaping the educational system of India and promoting peace and mutual ...

  4. Essay on dr sarvepalli radhakrishnan in hindi, article, paragraph: डॉ

    Essay on dr sarvepalli radhakrishnan in hindi, article, paragraph: डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन पर निबंध, लेख, जानकारी ... essay on sarvepalli radhakrishnan in hindi (200 शब्द) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक महान ...

  5. डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन पर निबंध

    Sarvepalli Radhakrishnan Essay in Hindi. डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक प्रसिद्ध शिक्षक और लेखक थे। वर्ष 1888 में 5 सितंबर को एक गरीब ब्राह्मण परिवार में भारत के तिरुतनि में इनका जन्म ...

  6. Sarvepalli Radhakrishnan Essay In Hindi

    Sarvepalli Radhakrishnan,hindi nibandh,सर्वपल्ली राधाकृष्णन पर निबन्ध,200 words,250 Words,100 Words,500 words,1000 Words, Home About

  7. Dr Sarvepalli Radhakrishnan Essay in Hindi: डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन पर

    Dr Sarvepalli Radhakrishnan Essay in Hindi 150 Words. 5 सितंबर सन 1888 में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का जन्म हुआ था। वे भारतीय दार्शनिक संस्कृति के संवाहक, प्रख्यात ...

  8. Sarvepalli Radhakrishnan : सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन पर हिंदी निबंध

    Essay on Dr. Sarvepalli Radhakrishnan; ... जीवन परिचय-5 सितंबर 1888 को चेन्नई से लगभग 200 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में स्थित एक छोटे से कस्बे तिरुताणी में डॉक्टर ...

  9. Sarvepalli Radhakrishnan Essay

    Dr. Sarvepalli Radhakrishnan Essay; ... का जन्म 5 सितंबर 1888 को चेन्नई से लगभग 200 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में स्थित एक छोटे से कस्बे तिरूतनी में हुआ था। उनके पिता ...

  10. डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन पर निबंध

    Hindi Grammar. CBSE 10th Hindi Course A & B; Hindi Grammar G.K; Hindi Grammar Objective; Dr. Sarvepalli Radhakrishnan (डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन पर निबंध ...

  11. SARVEPALLI RADHAKRISHNAN ESSAY: डॉ ...

    Dr Sarvepalli Radhakrishnan Essay On Teachers Day For All: 5 सितंबर को भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती को राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के रूप में मनाई जाती है। इस वर्ष ...

  12. Essay on Dr Sarvepalli Radhakrishnan in Hindi

    Dr Sarvepalli Radhakrishnan Essay in Hindi Language- डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन पर निबंध: Paragraph, Short Essay on Dr Sarvepalli Radhakrishnan in Hindi Language for Students of all Classes in 200, 400, 500 words.

  13. डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन पर निबन्ध

    यहाँ पढ़ें : MS Dhoni Essay in Hindi साहित्यिक योगदान. राधाकृष्णन ने दर्शन और संस्कृति पर अनेक ग्रन्थों की रचना की, जिनमें 'दें फिलॉसफी ऑफ द उपनिषद्स', ईस्ट एण्ड ...

  14. डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन पर निबंध

    In yhis article we will learn that how to write "Essay on Dr. Sarvepalli Radhakrishnan In Hindi | डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन पर निबंध" - डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी एक महान व्यक्ति और प्रसिद्ध शिक्षक थे। डॉ ...

  15. डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन पर निबंध (Dr Sarvepalli Radhakrishnan Essay In

    डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन पर निबंध (Doctor Sarvepalli Radhakrishnan Essay In Hindi) प्रस्तावना. भारत में शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले ...

  16. डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जीवन परिचय

    डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन पर निबंध /Essay on Dr. sarvepalli radhakrishnan in Hindi /डॉ ...

  17. Essay on Sarvepalli Radhakrishnan for Students

    500+ Words Essay on Sarvepalli Radhakrishnan. DR. Sarvepalli Radhakrishnan was a great person. He became the first vice-president of the country and the second president of free India.Besides, before being a vice-president and president he was a philosopher, a teacher, and an author.In addition, his birthday 5th September is celebrated as Teachers day in India every year.

  18. Dr Sarvepalli Radhakrishnan Speech in Hindi

    यदि आप Dr Sarvepalli Radhakrishnan Speech in Hindi, Speech on Dr Sarvepalli Radhakrishnan in Hindi यही सब सर्च कर रहे हैं तो आपका इंतजार यही पूरा होता है. ... Teacher's Day Essay in Hindi, 100, 150, 200, 300, 500 Words.

  19. All writings of Dr. Sarvepalli Radhakrishnan

    Dr. Sarvepalli Radhakrishnan collection of short stories, articles, and ebooks in Urdu, Hindi & English. Read more about Dr. Sarvepalli Radhakrishnan and access their famous audio, video, and ebooks." ... Essays 52. Fiction 200. Ghazal 46. History 17. Idioms 5. Iqbaliyat 122. Lectures 6. Letters 8. Magazines 2. Marsiya 53.

  20. Sarvepalli Radhakrishnan

    Sarvepalli Radhakrishnan OM, FBA ( pronunciation ⓘ; 5 September 1888 - 17 April 1975; natively Radhakrishnayya) was an Indian politician, philosopher and statesman who served as the second president of India from 1962 to 1967. He previously served as the first vice president of India from 1952 to 1962. He was the second ambassador of India ...

  21. Dr Sarvepalli Radhakrishnan Essay in English

    500 Words Essay On Dr Sarvepalli Radhakrishnan. Dr Sarvepalli Radhakrishnan's legacy in India has been profound and enduring. He was an ardent advocate of communal harmony, and his works sought to promote understanding between the diverse cultures and faiths of India. He spoke up against religious intolerance and discrimination, and pushed ...

  22. Sarvepalli Radhakrishnan Essay

    Essay on Sarvepalli Radhakrishnan. "When we think we know, we cease to learn". These words motivate us to seek higher learning in each phase of life since learning is a life-long process. The student in us would never fail if we have teacher-par excellence like Dr. S Radhakrishnan. He is undoubted, one of the most recognized and influential ...